पूना ब्लाइंड मेन्स एसोसिएशन, सेवा सहयोग फाउंडेशन और इनरव्हील क्लब पुणे इंपीरियल के सहयोग से, नेत्रहीन बच्चों को शिक्षण सामग्री वितरित की गई. इस अवसर पर पूना ब्लाइंड मेन्स एसोसिएशन के अध्यक्ष राजेश शाह, कार्यकारी निदेशक परवेज बिलिमोरिया, कश्मीरा ठाकर के साथ-साथ दृष्टिबाधित अभिभावक और छात्र उपस्थित थे. यह पहल पिछले कई वर्षों से लगातार लागू की जा रही है. यहां कक्षा 1 से आगे कॉलेज तक की पढ़ाई करने वाले छात्रों को शिक्षण सामग्री प्रदान की जाती है. इस पहल से पुणे और उसके आसपास के कई दृष्टिबाधित व्यक्ति और छात्र लाभान्वित हुए हैं.