आकुर्डी, 30 जून (आज का आनंद न्यूज नेटवर्क)
कर्मचारी भविष्य निधि संगठन 27 जून को मावल के उर्से गांव में मेसर्स फिनोलेक्स केबल्स लिमिटेड के प्लॉट के परिसर में निधि आपके निकट के बैनर तले एक जिला आउटरीच कार्यक्रम आयोजित किया. अपने हितधारकों के लिए सेवा वितरण और पहुंच को बढ़ाने के उद्देश्य से;निधि आपके निकट यह एक आउटरीच पहल शुरू की है. इस पहल का उद्देश्य ईपीएफओ सेवाओं को अपने सदस्यों के करीब लाना है, जिससे उनके समग्र अनुभव में सुधार हो और जीवनयापन में आसानी हो. इस कार्यक्रम का लक्ष्य नए शामिल किए गए प्रतिष्ठानों के साथसाथ कर्मचारी भविष्य निधि एवं विविध प्रावधान अधिनियम, 1952 के दायरे में पहले से शामिल प्रतिष्ठान भी थे. कार्यक्रम के दौरान, भविष्य निधि और पेंशन योजनाओं से संबंधित प्रमुख विषयों पर अंशधारकों, नियोक्ताओं, पेंशनभोगियों और अन्य हितधारकों के बीच व्यापक जानकारी प्रसारित की गई. फेस ऑथेंटिकेशन टेक्नोलॉजी के माध्यम से डिजिटल जीवन प्रमाणपत्र प्रस्तुत करना, पेंशन और ईडीएलआई कैलकुलेटर का उपयोग, योजना प्रमाणपत्र लाभ, निकासी लाभ, प्रयास योजना और इसके फायदे, पेंशनभोगी की मृत्यु पर लाभार्थियों द्वारा अपनाई जाने वाली प्रक्रियाएं, डीएलसी का अपडेशन आदि कार्य का समावेश इस कार्यक्रम में था. विभिन्न ऑनलाइन दावों के लिए फाइलिंग प्रक्रियाएं करना भी शामिल था. कार्यक्रम के दौरान प्रयास योजना के अंतर्गत पेंशनभोगियों को पीपीओ सौंपे गए. पेंशन और ईडीएलआई कैलकुलेटर की उपलब्धता और उपयोग, योजना प्रमाण पत्र प्राप्त करने का महत्व और उसका उपयोग करके डीएलसी अपडेट करने की प्रक्रिया को प्रदर्शित करने के लिए एक विशेष सत्र आयोजित किया गया. संसाधन व्यक्ति ने ईपीएफओ द्वारा अपने ग्राहकों के लाभ के लिए शुरू किए गए नए बदलावों के बारे में भी विस्तार से बताया. क्षेत्रीय पीएफ आयुक्त(वन) सनत कुमार, और क्षेत्रीय पीएफ आयुक्त (वन) (हिंजावडी) सुब्रत कुमार ने आभार व्यक्त किया और सभी हितधारकों से निर्बाध सेवाओं का लाभ उठाने के लिए ईपीएफओ के तहत नियमित अनुपालन सुनिश्चित करने की अपील की. आरपीएफसी(टू) मनोज माने और आरपीएफसी(टू) सचिन बोराटे ने भी सत्र में भाग लेने के लिए सभी प्रतिभागियों को बधाई दी. इस कार्यक्रम को अच्छी प्रतिक्रिया मिली और इसमें सभी हितधारकों की सक्रिय भागीदारी देखी गई.इसने जागरूकता को बढ़ावा देने, अनुपालन सुनिश्चित करने और ईपीएफओ सेवाओं तक पहुंच को आसान बनाने के अपने उद्देश्य को सफलतापूर्वक पूरा किया.