साैंदर्य विशेषज्ञ कहती हैं कि अपने बालाें काे चमक काे बनाए रखने के लिए सैलाेफाेन लेज कराये इससे बालाें की चमक 4 से 6 सप्ताह तक बनी रहती है.महिलाएं घर में बालाें काे कंडीशन करके भी ्नयूटिकल्स काे सामान्य व चमकदार बना सकती हैं परंतु इसके लिए कंडीशनर करने की उपयु्नत विधि का पता हाेना चाहिए. कानाें के नीचे की ओर बालाें काे करके जड़ाें काे छाेड़कर छाेटे-माेटे समूहाें में कंडीशनर करें जिससे ्नयूटिकल्स भी कम हाेते हैं.बालाें काे गरम पानी के स्थान पर ठंडे पानी से धाेयें. इससे बालाें कमाॅइश्वराइजर भी कायम रहता है. बालाें काे डिजाइनदार तरीके से संवारने के लिए मूस का प्रयाेग न करें, यह एक प्रकार का मैग्नेट है जाे मैल काे इकट्ठा करता है. अत: जहां तक हाे सके सिलिकाॅन पर आधारित शाइन एनहर का प्रयाेग करें परंतु याद रखें हफ्ते में तीन बार से ज्यादा इसका प्रयाेग न करें. बालाें में हल्कापन- सिर की खाेपड़ी में छाेटे-छाेटे छेद पैदा हाेकर सिकुड़न पैदा कर देते हैं.बालाें के पैदा हाेने की गति सारी जिंदगी एक समान नहीं रहती. इसके अतिर्नित खून का दाैरे का प्रभाव भी बालाें की गति काे प्रभावित करता है.