जिम्बाब्वे के सीन विलियम्स ने साउथ अफ्रीका के खिलाफ पहले टेस्ट मैच में शानदार शतक जमाया और 137 रन बनाकर आउट हुए. विलियम्स का यह टेस्ट में छठा शतक था. विलियम्स टेस्ट क्रिकेट के इतिहास में जिम्बाब्वे की ओर से सबसे ज्यादा शतक लगाने वाले संयुक्त रूप से दूसरे बल्लेबाज बन गए हैं.ऐसा कर विलियम्स ने ग्रांट फ्लावर और ब्रेंडन टेलर की बराबरी करने में सफल हाे गए हैं. दाेनाें ने अपने टेस्ट करियर में 6 शतक लगाए थे. वहीं, जिम्बाब्वे की ओर से टेस्ट में सबसे ज्यादा शतक लगाने का रिकाॅर्ड एंडी फ्लाॅवर के नाम है जिनके नाम 12 टेस्ट शतक दर्ज है.इसके साथ-साथ सीन विलियम्स ने टेस्ट क्रिकेट में एक ऐसा कमाल किया है जाे बिल्कुल अनाेखा है.
दरअसल, सीन विलियम्स उस बल्लेबाजाें की लिस्ट में शामिल हाे गए हैं जिन्हाेंने अपने टेस्ट करियर में जितना शतक लगाया है उतना ही अर्धशतक लगाने में सफलता हासिल की है. विलियम्स ने अपने टेस्ट करियर में 6 शतक और 6 अर्धशतक जमाने में सफलता हासिल की है. इस अनाेखा कारनामे में पहले नंबर पर माइकल वाॅनमें डेब्यू किया था.टेस्ट मैच की बात करें ताे जिम्बाब्वे ने अपनी पहली पारी में 251 रन बनाए. इससे पहले साउथ अफ्रीका ने 418 रन का स्काेर खड़ा किया था.अफ्रीकी टीम ने पहली पारी के आधार पर 167 रन की बढ़त हासिल की थी. अब दूसरी पारी में साउथ अफ्रीका ने दूसरे दिन का खेल खत्म हाेने तक एक विकेट पर 49 रन बना लिए थे.