‌‘निरंजन‌’ संस्था द्वारा 1500 विद्यार्थियों को शैक्षणिक किट वितरित

पुणे शहर और ग्रामीण क्षेत्रों के 30 स्कूलों के विद्यार्थियों को सीएसआर फंड से मिली मदद

    01-Jul-2025
Total Views |

nirajan



 पुणे, 30 जून (आ.प्र.)


शिक्षा की लौ से बच्चों के जीवन को रोशन करने और उनके सपनों को पंख देने के उद्देश्य से क्लिन साइंस एंड टेक्नोलॉजी लिमिटेड, पुणे के सामाजिक उत्तरदायित्व (सीएसआर) निधि और निरंजन सेवाभावी संस्था की ओर से 1500 जरूरतमंद विद्यार्थियों को शैक्षणिक किट प्रदान की गई. इस कार्यक्रम का आयोजन गणेश कला क्रीड़ा मंच में किया गया था. इस अवसर पर क्लीन साइंस एंड टेक्नोलॉजी के कार्यकारी निदेशक कृष्णकुमार बूब, तौरल इंडिया प्रा.लि. के निदेशक भरत गीते, मुंबई उपनगर के पूर्व जिलाधिकारी और राजस्व प्राधिकरण सदस्य राजेंद्र क्षीरसागर, संगम कृषि सेवा संस्था के चेयरमैन दिलीप शिंदे, राष्ट्रीय खो-खो खिलाड़ी और म्हाडा अधिकारी संजय नाईक, संस्था के अध्यक्ष डॉ. नवनीत मानधनी, सचिव सीए दुर्गे श चांडक सहित कई गणमान्य व्यक्ति उपस्थित थे.
 
nirajan
 
 
कार्यक्रम में कृष्णकुमार बूब ने कहा कि सामाजिक कार्य केवल पैसों से नहीं, बल्कि दिल से किया जाए तो जरूर सफल होता है. कोई भी काम करते समय शर्म नहीं करनी चाहिए. युवा पीढ़ी को निरंजन संस्था से प्रेरणा लेनी चाहिए भरत गीते ने कहा कि भारत की युवा शक्ति ही उसकी असली ताकत है. विदेशों में जनसंख्या कम हो रही है, लेकिन भारत की युवा पीढ़ी से पूरी दुनिया को उम्मीदें हैं. राजेंद्र क्षीरसागर ने कहा कि जीवन में क्या बनना है, यह जल्दी तय करें.

अगर सपना होगा, तो उसे पूरा करने की दिशा में कदम उठाना आसान होगा.डॉ. नवनीत मानधनी ने जानकारी दी कि निरंजन संस्था ने महाराष्ट्र के 2500 छात्रों का शैक्षणिक पालकत्व लिया है. इस मौके पर संजय नाईक और दिलीप शिंदे ने भी अपने विचार व्यक्त किए. कार्यक्रम में उपस्थित विद्यार्थियों और उनके अभिभावकों को स्नैक बैग भी वितरित किए गए्‌‍. संचालन अभय जाजू ने किया