रेलवे रिजर्वेशन चार्ट अब चार के बजाए 8 घंटे पहले तैयार हाेगा

    01-Jul-2025
Total Views |
 

rail 
 
रेलवे रिजर्वेशन चार्ट अब 8 घंटे पहले ही तैयार हाेगा. यह जानकारी रेल रेलमंत्री अश्विनी वैष्णव ने दी. उन्हाेंने कहा-रेलवे में यात्रियाें की सुविधा के लिए कई तरह के बदलाव की तैयारी जाेराें पर है. रेलमंत्री ने कहा कि टिकट कन्फर्मेशन की जानकारी अब 8 घंटे पहले ही मिल जाएगी. जबकि पहले 4 घंटे पहले मिलती थी. सबसे बड़ा परिवर्तन आरक्षण प्रणाली में हाेगा.टिकटाें की बुकिंग व्यवस्था काे अधिक पारदर्शी एवं सुविधाजनक बनाया जाएगा.मुसाफिराें काे ट्रेन खुलने से आठ घंटे पहले पता चल जाएगा कि उनका टिकट कन्फमहै या नहीं. अभी आरक्षण चार्ट ट्रेन छूटने से चार घंटे पहले तैयार हाेता है, जिससे प्रतीक्षा सूची वाले यात्रियाें काे असुविधा हाेती है. विशेषकर दूर-दराज वाले यात्रियाें काे अंतिम समय तक स्थिति स्पष्ट न हाेने से समस्या हाेती है. नई आरक्षण प्रणाली दिसंबर 2025 तक लागू हाे जाएगी.