विधायक द्वारा कैन्टीन कर्मियाें की पिटाई

    10-Jul-2025
Total Views |
 
 

CM 
 
एकनाथ शिंदे की पार्टी शिवसेना के विधायक संजय गायकवाड़ ने आमदार निवास (एडीएम के आवास) पर कैन्टीन कर्मचारियाें पर सीधे हमला कर दिया, क्याेंकि कैन्टीन कर्मचारियाें ने घटिया खाना पराेसा था. इस बीच, इस हमले के बाद राजनीतिक हलकाें से मिली-जुली प्रतिक्रिया मिलने के बाद, उन्हाेंने स्पष्ट किया कि उन्हें अपने कृत्य का काेई पछतावा नहीं है.गायकवाड़ ने मीडिया काे बताया कि, खाने का समय रात 10 बजे है. इसलिए कल रात मैंने रात 9-9:30 बजे दालचावल और राेटी का ऑर्डर दिया था. चावल में डाल मिलाने के बाद, पहला निवाला खाते ही मुझे उल्टी हाेने लगी.
 
मुझे लगा कि डाल में इमली हाेगी, इसलिए जब मैंने राेटी के साथ दूसरा निवाला खाया, ताे मुझे उल्टी हाेने लगी. जब मैंने डाल की जांच की, ताे वह पूरी तरह से सड़ा हुआ था.कैन्टीन कर्मचारियाें ने मुझे पहले भी कई बार घटिया खाना पराेसने की काेशिश की थी. साथ ही, मालिक काे समझा दिया था. यहां महाराष्ट्र के पाच से दस हज़ार लाेग राेज़ खाना खाते हैं. यह उन सभी की ज़िंदगी से खिलवाड़ है. इसी वजह से मेरा गुस्सा फूट पड़ा. इसी वजह से मेरा मूल स्वभाव सामने आया.गायकवाड़ ने कहा कि वह इस संबंध में खाद्य एवं औषधि प्रशासन विभाग में शिकायत भी दर्ज कराएंगे. विधानसभा में इस बारे में आवाज़ उठाएंगे.