धारावी में सभी मिल मजदूराें काे जमीन उपलब्ध कराएं : उद्धव ठाकरे

    10-Jul-2025
Total Views |
 

Thakare 
 
संयुक्त महाराष्ट्र आंदाेलन में मिल मज़दूराें ने कभी अपना खून बहाया था. इसकी की याद दिलाते हुए उद्धव ठाकरे ने आज़ाद मैदान में मिल मज़दूराें के आंदाेलन का समर्थन किया.मिल मज़दूराें ने तत्कालीन शासकाें काे भी घुटने टेकने पर मजबूर कर दिया था. अब मुंबई वाे मुर्गी है जाे दिल्ली में दाेनाें के लिए साेने के अंडे देती है.उद्धव ठाकरे ने आराेप लगाया है कि वे उसी मुर्गी का मारने जा रहे हैं. मिल मज़दूराेंके परिवाराें ने बुधवार काे आज़ाद मैदान में मिल मज़दूराें की विभिन्न मांगाें और अधिकाराें के लिए विराेध प्रदर्शन किया. इस विराेध प्रदर्शन में विपक्षी दलाें के सभी नेताओं ने हिस्सा लिया. मुंबई में धारावी की ज़मीन अडानी के गले में डाली जारही है. उद्धव ठाकरे ने आराेप लगाया है कि मुंबई में अन्य ज़मीनें भी अडानी काे दी जा रही हैं.क्या आप मुंबई के बाहर उन लाेगाें काे ज़मीन देंगे जिन्हाेंने मुंबई का निर्माण किया? ठाकरे ने यह सवाल उठाया. उद्धव ठाकरे ने यह भी मांग की कि सभी मिल मज़दूराें काे धारावी में ज़मीन दी जाए.उद्धव ठाकरे ने यह भी मांग की कि धारावी में मिल मज़दूराें, पुलिसकर्मियाें और सफाई कर्मचारियाें काे मुंबई में उनका वाजिब स्थान दिया जाए.