चातुर्मास के अवसर पर दगडूशेठ गणपति ट्रस्ट द्वारा प्रवचन उत्सव

    11-Jul-2025
Total Views |
 
 dag
बुधवार पेठ, 10 जुलाई (आ.प्र.)
 
श्रीमंत दगडूशेठ हलवाई सार्वजनिक गणपति ट्रस्ट और सुवर्णयुग तरूण मंडल ने चातुर्मास के अवसर पर प्रवचन महोत्सव का आयोजन किया है. इसमें जगद्गुरु कृपांकित डॉ. चेतनानंद महाराज पुणेकर की पांच दिवसीय प्रवचन श्रृंखला होगी. तथा डॉ. भावार्थ महाराज देखणे भारुड़ कार्यक्रम प्रस्तुत करेंगे.आगामी 14 से 18 जुलाई तक प्रतिदिन शाम 6 से 8 बजे तक प्रवचन होगा. वहीं 19 जुलाई को भारुड़ कार्यक्रम शाम 5 से 8 बजे तक होगा. यह महोत्सव तिलक स्मृति मंदिर में आयोजित किया जा रहा है और सभी के लिए निःशुल्क है, ऐसी जानकारी ट्रस्ट के अध्यक्ष सुनील रासने ने दी है. बताया गया कि ज्ञानोबा तुकोबा के जीवन दर्शन विषय पर प्रवचनमाला में डॉ. चेतनानंद महाराज पुणेकर प्रतिदिन व्याख्यान देंगे.