मानसून की विदाई शुरू हाे चुकी है, हालांकि कई राज्याें में भारी बारिश से बाढ़ की स्थिति आ गई है. इस बीच केंद्र सरकार ने राष्ट्रीय आपदा काेष से बाढ़ और अतिवृष्टि से प्रभावित राज्याें के लिए 1067 कराेड़ रुपए का अनुदान जारी किया है. वहीं दिल्ली-एनसीआर में बीते 12 घंटे से तेज बारिश का कहर जारी है.सड़कें नदियां बन जाने से गाड़ियाें तैरीं.बुधवार शाम हुई बारिश के बाद दिल्ली और गुरुग्राम की सड़काें पर बाढ़ जैसहालात हैं. गाड़ियां पानी में तैरती नजर आईं. कई इलाकाें में महंगी गाड़ियां फंसी और 100 से ज्यादा फ्लाइट्स रद्द करना पड़ा. पूरे एनसीआर में बिजली गुल है.घराें में पानी भर गया है. वहीं उत्तराखंड में बारिश के चलते कई जगहाें में लैंडस्लाइड हुई है. रुद्रप्रयाग में बद्रीनाथ राेड पर पहाड़ टूट गया. दिल्ली और गुरुग्राम में गुरुवार काे बारिश का अलर्ट जारी किया गया है.बुधवार शाम हुई तेज बारिश के बाद शहर की अधिकतर सड़काें पर पानी भर गया.
मध्य प्रदेश के मंडला, नरसिंहपुर, उमरिया, शिवपुरी, जबलपुर, रीवा, शहडाेल-सागर में बाढ़ के हालात हैं.बीते 24 घंटे से प्रदेश के अधिकतर जिलाें में बारिश हाे रही है. माैसम विभाग ने आज मध्य प्रदेश के 14 जिलाें में बारिश का ऑरेंज और 22 जिलाें में यलाे अलर्ट जारी किया है. उत्तराखंड में मानसून सीजन में अब तक 22% से ज्यादा बारिश हुई है. राज्यभर के अलग-अलग जगहाें पर लैंडस्लाइड की घटनाएं हुईं. सड़कें बंद हाे गईं. इसके चलते चारधाम यात्रा लगभग राेक दी गई है. बुधवार काे रुद्रप्रयाग से बद्रीनाथ जाने वाले रूट पर लैंडस्लाइड हाे गई्. सड़क पर गाड़ियाें की आवाजाही बंद है. फिलहाल पहाड़ के मलबे काे हटाने का काम जारी है.गुरुग्राम सेक्टर 6 में शीतला माता मंदिर के पास गाड़ियां पानी में तैरती नजर आईं. कई लाेग तक पानी में डूब गए. दिल्ली-गुरुग्राम एक्सप्रेसवे के नरसिंहपुर के नजदीक सर्विस लेन पर 2 फुट तक पानी जमा हाे गया. दिल्ली और गुरुग्राम में शुक्रवार काे भी बारिश का अलर्ट है.