राज्य के उपमुख्यमंत्री और वित्त मंत्री अजित पवार ने बुधवार काे मानसून सत्र में राज्य की वित्तीय स्थिति पर टिप्पणी की है. विपक्ष राज्य पर कर्ज़ में डूबे हाेने का आराेप लगा रहा है, जिसका अजित पवार ने आंकड़ाें के साथ जवाब दिया है और पवार ने बताया है कि राज्य की वित्तीय स्थिति अच्छी है. साथ ही, शिवसेना ठाकरे गुट के नेता भास्कर जाधव ने भी अजित पवार की आलाेचना की थी. इस पर बाेलते हुए अजित पवार ने कहा कि वित्त मंत्री के तापर मेरे पास अनुभव है, हम सबकाे साथ लेकर चलना जानते हैं. इसलिए हमें उपदेश देने का काम किसी का नहीं है. उपमुख्यमंत्री अजित पवार ने कहा, कुल मिलाकर चर्चा करते हुए, राज्य में महत्वपूर्ण मुद्दे हैं. 19 सदस्याें ने कई मुद्दाें का ज़िक्र किया.