मुरलीधर मोहोल के जनसंपर्क कार्यालयका मुख्यमंत्री द्वारा कल उद्घाटन !

    11-Jul-2025
Total Views |
 
mu
 
पुणे, 10 जुलाई (आज का आनंद न्यूज नेटवर्क)
 
पुणेवासियों द्वारा मुरलीधर मोहोल को दिल्ली में अपना प्रतिनिधि बनाकर भेजे हुए एक वर्ष हो गया है. पहली बार उन्हें सहकारिता एवं नागरिक उड्डयन राज्य मंत्री का दायित्व मिला था. मंत्री पद पर रहते हुए भी सांसद मोहोल विधानसभावार जनता दरबार के माध्यम से पुणेवासियों से संवाद करते थे. पुणेवासियों की समस्याओं और मुद्दों को सुलझाने तथा उनसे निरंतर संवाद बनाए रखने के लिए अब शहर के मध्य भाग में 24 घंटे खुला रहने वाला सांसद जनसंपर्क कार्यालय शुरू किया जा रहा है.
 
जंगली महाराज रोड स्थित छत्रपति संभाजी महाराज उद्यान के सामने स्थित इस कार्यालय का उद्घाटन शनिवार (12 जुलाई) को मुख्यमंत्री देवेंद्र फडणवीस करेंगे. इस अवसर पर आयोजित एक कार्यक्रम में मंत्री मोहोल की एक वर्ष की कार्य रिपोर्ट का विमोचन किया जाएगा. जनसंपर्क कार्यालय का उद्घाटन दोपहर 3:30 बजे और रिपोर्ट विमोचन कार्यक्रम शाम 4 बजे बालगंधर्व रंगमंदिर में होगा. पुणेकरों की समस्याओं और कठिनाइयों को राज्य मंत्री मोहोल तक पहुंचाने के उद्देश्य से यह कार्यालय 24 घंटे खुला रहेगा. पुणेकरों और नागरिकों की समस्याओं के समाधान के साथ-साथ केंद्र और राज्य सरकारों के साथ-साथ पुणे मनपा की योजनाओं की जानकारी और लाभ प्राप्त करने की प्रक्रिया भी उपलब्ध होगी.
 
केंद्र और राज्य सरकारों के साथ-साथ मनपा द्वारा आवश्यक विभिन्न प्रमाणपत्र और पहचानपत्र प्राप्त करने की सुविधा यहां उपलब्ध होगी. इस अवसर पर प्रदेश अध्यक्ष रवींद्र चव्हाण और उच्च एवं तकनीकी शिक्षा मंत्री चंद्रकांत पाटिल विशेष अतिथि के रूप में उपस्थित रहेंगे. इस बारे में जानकारी देते हुए मोहोल ने कहा, पुणे के महापौर और स्थायी समिति के अध्यक्ष रहते हुए उन्होंने पुणे के लिए दीर्घकालिक कल्याणकारी योजनाओं की योजना बनाई और उनकी नींव रखी.