गुजरात पुल हादसा: नदी से अब तक 17 शव मिले

    11-Jul-2025
Total Views |
 

death 
 
 
गुजरात में वडाेदरा और आणंद काे जाेड़ने वाला पुल टूटने के बाद महिसागर नदी से 17 शव निकाले जा चुके हैं. एनडीआरएफ काे गुरुवार सुबह 2 शव मिले, जबकि 13 बुधवार काे ही बरामद हाे चुके थे. हादसे में एक ही परिवार के तीन लाेगाें की माैत हाे गई है. अभी भी 4 लाेग लापता बताए जा रहे हैं. इनकी तलाश जारी है. महिसागर नदी पर बना ब्रिज बुधवार सुबह टूट गया था. चलते ट्रैफिक के बीच पुल टूट जाने से दाे ट्रक, दाे कार और एक रिक्शा नदी में गिर गया था. एक टैंकर टूटे सिरे पर फंस गया था.45 साल पुराना यह ब्रिज दक्षिण गुजरात काे साैराष्ट्र से जाेड़ता था. इसके टूटने से भरूच, सूरत, नवसारी, तापी और वलसाड से साैराष्ट्र पहुंचना मुश्किल हाे गया है. अब इसके लिए अहमदाबाद हाेकर जाना हाेगा. गंभीरा पुल का निर्माण 1981-82 में उत्तर प्रदेश राज्य सेतु निगम ने किया था.
 
जानकारी के मुताबिक 2015 में भी गंभीरा पुल जर्जर पाया गया था. उस समय सरकार ने इसका निरीक्षण करवाया था और बेयरिंग बदलनी पड़ी थी. यह स्थिति इसलिए बनी थी, क्याेंकि पुल के निर्माण में अच्छी सामग्री का इस्तेमाल नहीं किया गया था. हादसे के बाद स्थानीय लाेग माैकेपर पहुंचे और लाेगाें काे रेस्क्यू किया. एक स्थानीय युवक ने बताया, हम सुबह से ही बचाव अभियान चला रहे हैं.अब तक 13 शव बरामद हुए हैं, जिनमें से एक बच्चा है और एक बच्चा लापता है. इस दाैरान हमें प्रशासन और अधिकारियाें से काेई मदद नहीं मिली है. इनका कहना है कि 45 साल पुराने इस पुल की मरम्मत के लिए प्रशासन काे कई बार सूचित किया जा चुका है. प्रशासन की तरफ से काेई कार्रवाई न किए जाने के कारण आज यह हादसा हुआ है. स्थानीय लाेगाें का आराेप है कि इस हादसे के लिए पूरी तरह से प्रशासन ही जिम्मेदार है.