गणेशाेत्सव काे अब राज्य सरकार द्वारा दर्जा दिया जायेगा.इसकी घाेषणा सांस्कृतिक कार्यमंत्री आशीष शेलार द्वारा विधानसभा में गुरुवार काे कि गयी. उन्हाेंने कहा - गणेशाेत्सव महाराष्ट्र का गाैरव व अभिमान है. यह उत्सव न सिर्फ महाराष्ट्र बल्कि पूरे देश व दुनिया के कई देशाें में मनाया जाता है.पुणे महाेत्सव, कसबा पेठ, मुंबइतथा राज्य में मनाये जाने वाले गणेशाेत्सव काे राज्य सरकार इंफ्रास्ट्रचर एवं पुलिस सुरक्षा मुहैया कराने पूरी तरह से संकल्पबध्द हूं.राज्य के सांस्कृतिक मामलाें के मंत्री आशीष शेलार ने गुरुवार काे विधानसभा में घाेषणा की कि महाराष्ट्र का गाैरव और सम्मान गणेशाेत्सव, महाराष्ट्र राज्य का त्याेहार है उन्हाेंने यह भी कहा कि सरकार देश और दुनिया में गणेशाेत्सव के दायरे, संस्कृति और प्रचार के लिए प्रतिबद्ध है.
विधानसभा में बाेलते हुए, शेलार ने कहा कि महाराष्ट्र में गणेशाेत्सव की शुरुआत 1893 में लाेकमान्य तिलक ने की थी. इस त्याेहार की पृष्ठभूमि सामाजिक, राष्ट्रीय, स्वतंत्रता, स्वाभिमान और स्वभाषा से जुड़ी है.यह त्याेहार आज भी उसी तरह चल रहा है. इसलिए, राज्य सरकार हमारे गणेशाेत्सव, जाे महाराष्ट्र का गाैरव और सम्मान है, काे महाराष्ट्र राज्य का त्याेहार घाेषित कर रही है. महाराष्ट्र सरकार देश और दुनिया में इस गणेशाेत्सव के दायरे, संस्कृति और प्रचार के लिए प्रतिबद्ध रहेगी.कुछ लाेगाें ने विभिन्न कारणाें से विभिन्न अदालताें में गणेशाेत्सव की सार्वजनिक परंपरा में बाधा उत्पन्न करने का प्रयास किया है. लेकिन मैं यहां यह बताना चाहता हूं कि मुख्यमंत्री देवेंद्र फडणवीस, उपमुख्यमंत्री एकनाथ शिंदे और उपमुख्यमंत्री अजित पवार के नेतृत्व वाली महायुति सरकार ने बहुत जल्दी इन सभी प्रतिबंधाें काे हटा दिया और रास्ते में आने वाले स्पीड ब्रेकर काे हटा दिया