वयस्काें के लिए आधारकार्ड बनवाना हुआ कठिन !

    12-Jul-2025
Total Views |
 
 
 
 
 
Aadhaar
 
यूनिक आइडेंटिफिकेशन अथाॅरिटी ऑफ इंडिया (UIDAI ने आधारकार्ड बनवाने की प्रक्रिया काे और सख्त कर दिया है. यह सख्ती विशेष रूप से एडल्ट्स के लिए की गई है. अब केवल वही एडल्ट्स आधारकार्ड बनवा सकेंगे, जिनकी पहचान और दस्तावेज पूरी तरह से सत्यापित हाेंगे. जहां पहले आधार काे केवल पहचान-पत्र के रूप में देखा जाता था, वहीं अब सरकार इसे और अधिक सुरक्षित और प्रमाणिक बनाने की दिशा में काम कर रही है. UIDAIइस सत्यापनके लिए पासपाेर्ट, राशनकार्ड, बर्थ सर्टिफिकेट और मैट्रिकुलेशन सर्टिफिकेट जैसे ऑनलाइन डेटाबेस का उपयाेग करेगी, ताकि एडल्ट्स के नामांकन और अपडेट के दाैरान आधार काे पूरी तरह सुरक्षित बनाया जा सके.
 
UIDAI की ओर से दी गई जानकारी के मुताबिक, इस नियम का मकसद यहसुनिश्चित करना है कि केवल सही और याेग्य नागरिकाें काे ही यह यूनिक आईडी मिले. UIDAI ने इस दिशा में कई अहम बदलाव किए हैं, जिनमें अब आधार बनवाने के लिए दस्तावेजाें की गहराई से जांच हाेगी और कई सरकारी डेटाबेस से जानकारी की पुष्टि की जाएगी.आधार अधिनियम की धारा 9 यह स्पष्ट करती है कि आधार नागरिकता या निवास का प्रमाण नहीं है. फिर भी, नए तकनीकी उपायाें की मदद से अब केवल भारतीय नागरिक ही आधार नंबर हासिल कर सकेंगे.