महाराष्ट्र की तरह बिहार में वाेट चुराने की काेशिश हाे रही है. यह प्रतिपादन नेता प्रतिपक्ष राहुल गांधी ने किया. वे भुवनेश्वर में संविधान बचाओ समावेश सभा काे संबाेधित कर रहे थे.उन्हाेंने कहा-इलेक्शन कमीशन भाजपा का काम कर रहा है और अडानी ओडिशा सरकार चला रहे हैं.उन्हाेंने कहा कि महाराष्ट्र की तरह बिहार में वाेट चुराने की काेशिश की जा रही है. इसके लिए इलेक्शन कमीशन ने नई साजिश शुरू की है. वह भाजपा के हिस्से का काम कर रहा है.अपना काम नहीं कर रहा है. राहुल ने आगे कहा- महाराष्ट्र में लाेकसभा और विधानसभा के बीच में 1 कराेड़ नए वाेटर आ ए. आज तक पता नहीं चल पाया कि ये वाेटर्स कहां से आए.
हमने इलेक्शन कमीशन से कई बार कहा कि आप हमें वाेटर लिस्ट, वीडियाेग्राफी दीजिए. उन्हाेंने नहीं दिया. हम इलेक्शन कमीशन और भाजपा काे बिहार का चुनाव चाेरी नहीं करने देंगे.लाेकसभा में विपक्ष के नेता राहुल गांधी ओडिशा में भाजपा सरकार बनने के बाद पहली बार दाैरे पर पहुंचे हैं.