49000 कराेड़ के घाेटाले का मास्टरमाइंड गिरफ्तार

    12-Jul-2025
Total Views |
 
 

Crime 
 
यूपी पुलिस ने 49 हजार कराेड़ का घाेटाला करने वाले मास्टरमाइंड गुरनाम काे पंजाब के राेपड़ से गिरफ्तार किया है. इस ने पर्ल्स एग्राेटेक काॅर्पाे रेशन लिमिटेड के जरिए यह फर्जीवाड़ा किया था.देशभर में इंश्याेरेंस के नाम पर इसने 5 कराेड़ लाेगाें काे ठगा था. गुरनाम सिंह ने महाराष्ट्र में भी सैकड़ाें लाेगाें काे अपने जाल में फंसाया था. ठगी के बादयह मास्टरमाइंड फरार हाे गया. यह मामला संसद में भी गूंजा था. काफी लंबे समय से गुरनाम पुलिस काे चकमा देता आ रहा था.उत्तर प्रदेश पुलिस की आर्थिक अपराध शाखा (एजथ) ने देश की सबसे बड़े घाेटाले के मास्टरमाइंड काे गिरफ्तार किया है. पर्ल्स एग्राेटेक काॅरपाेरेशन लिमिटेड घाेटाले के मुख्य आराेपी गुरनाम सिंह काे ईओडब्लू की टीम ने पंजाब के राेपड़ से गिरफ्तारकिया है.
 
आराेपी ने अपनी टीम के साथ मिलकर देशभर में इंश्याेरेंस के नाम पर बड़े पैमाने पर ठगी की थी. माना जा रहा है कि यह देश का अब तक का सबसे बड़ा घाेटाला है पिछले दिनाें संसद में इस घाेटाले काे लेकर मुद्दा उठाया गया था. जिसके बाद सुप्रीम काेर्ट के रिटायर्ड जस्टिस लाेढ़ा के नेतृत्व में एक जांच कमेटी गठित की गई थी. जांच कमेटी घाेटाले काे लेकर अब तक एजेंसी द्वारा की गई कार्रवाई और निवेशकाें काे उनके निवेश के रिटर्न के बारे में नजर बनाए हुए हैं. इस घाेटाले काे लेकर सेबी ने भी निवेशकाें काे आगाह किया था. संसद में मामले के उठने के बाद मुख्यमंत्री याेगी आदित्यनाथ ने भी इस मामले पर ईओडब्ल्यू काे कठाेर कार्रवाई करने के निर्देश दिए थे.
 
इसके बाद ईओडब्ल्यू ने अभियान चलाकर घाेटाले के मुख्य आराेपी और पर्ल्स एग्राेटेक कारपाेरेशन के मुख्य संचालक गुरनाम सिंह काे पंजाब से गिरफ्तार किया है.ईओडब्ल्यू प्रभारी नीर रावत ने बताया कि गुरनाम सिंह की गिरफ्तारी जालाैन में दर्ज एक मामले के तहत की गई है. टीम ने बुधवार काे पंजाब से गुरनाम काे गिरफ्तार किया है. इस मामले में सीबीआई ने पहले भी चार लाेगाें काे गिरफ्तार किया है. ईओडब्ल्यू लगातार आर्थिक अपराध काे अंजाम देने वालाें के खिलाफ कार्रवाई कर रही है. पिछले 15 दिनाें में एक दर्जन से अधिक आराेपियाें के खिलाफ कार्रवाई की गई है.