मुंबई विश्वविद्यालय द्वारा शशिकला पटेल काे ‘समावेशी शिक्षा’ विषय पर शाेधकार्य के लिए डाॅक्टरेट (पीएच.डी.) की उपाधि प्रदान की गई है. यह शाेध इन्हाेंने गाेखले काॅलेज ऑफ एजुकेशन एंड रिसर्च, परेल के शिक्षाशास्त्र विभाग में, प्राेफेसर डाॅ. प्रशांत काले के कुशल मार्गदर्शन में पूर्ण किया. इस अवसर पर प्राे. डाॅ. सुनीता मगरे, प्राे. डाॅ. ललिता चंद्रात्रे, प्राचार्य डाॅ. सुरेंद्र हरकाल, गाेखले काॅलेज ऑफ एजुकेशन एंड रिसर्च, परेल और पीएच.डी. सेल के प्रमुख डाॅ. चेतन चव्हाण की विशेष उपस्थिति रही.