एनिसिमाेवा और स्वियातेक में हाेगा फाइनल मुकाबला

    12-Jul-2025
Total Views |
 

Sports 
 
अमेरिका की 23 साल की अमांडा एनिसिमाेवा और पाेलैंड की इगा स्वियातेक के बीच विंबलडन टेनिस का महिला एकल का फाइनल खेला जाएगा. 30 डिग्री तापमान के बीच एनिसिमाेवा ने दुनिया की नंबर-एक बेलारूस की एरिना सबालेंका काे दाे घंटे 36 मिनट में 6-4, 4-6, 6-4 से हराकर पहली बार किसी ग्रैंडस्लैम के फाइनल में प्रवेश कर लिया.स्वियातेक ने बेलिंडा बेनचिच काे एक घंटा 12 मिनट में 6-2, 6-0 से हराया. पांच बार की ग्रैंडस्लैम चैंपियन स्वियातेक पहली बार विंबलडन के फाइनल में पहुंची हैं. क्लेकाेर्ट की विशेषज्ञ इससे पहले कभी ऑल इंग्लैंड क्लब में क्वार्टर फाइनल से आगे नहीं बढ़ी थीं. इगा ने पहले सेट में दाे बार और दूसरे सेट में 3 बार बेलिंडा की सर्विस ताेड़ी.इगा स्वियातेक ने बेनचिच पर जीत के बाद कहा, टेनिस मुझे लगातार चाैंकाता रहता है. मुझे लगता था कि मैंने सब कुछ झेल लिया है. हालांकि, मैं युवा हूं्.
 
मुझे लगता था कि मैंने काेर्ट पर सब कुछ अनुभव कर लिया है, लेकिन मुझे घास पर अच्छा खेलने का अनुभव नहीं था. ऐसा पहली बार हुआ है. किसी मेजर फाइनल में स्वियातेक का रिकाॅर्ड 5-0 का है. यानी अब तक वह जितने भी ग्रैंड स्लैम के फाइनल में पहुंची हैं, जीती हैं, इनमें फ्रेंच ओपन के क्ले काेर्ट पर 4 फाइनल, यूएस ओपन के हार्ड काेर्ट पर 1 फाइनल शामिल हैं. हालांकि, विंबलडन में उनका रिकाॅर्ड अच्छा नहीं रहा है. इससे पहले वह विंबलडन में सिर्फ क्वार्टर फाइनल तक पहुंच पाईं थीं. स्वियातेक काे कहीं भी खिताब जीते हुए एक साल से ज्यादा बीत चुका है. पिछले साल अ्नटूबर में पाेलैंड की 24 वर्षीय स्वियातेक ने सबालेंका काे शीषरैंकिंग गंवा दी थी. इस टूर्नामेंट में उनकी वरीयता आठवीं है.शनिवार काे महिला एकल का फाइनल मैच खेला जाएगा.यह लगातार आठवीं बार हाेगा. जब विंबलडन काे काेई नई महिला चैंपियन मिलेगी.13वीं वरीयता प्राप्त एनिसिमाेवा का जन्म न्यू जर्सी में हुआ और वह फ्लाेरिडा में पली-बढ़ीं. यह उनका किसी ग्रैंडस्लैम टूर्नामेंट में दूसरा सेमीफाइनल था.