यूपी के इटावा में छात्राें से भरी बस पानी में फंसी: सभी 24 काे बचाया

    12-Jul-2025
Total Views |
 

UP 
 
यूपी के इटावा में शुक्रवार काे रेलवे अंडरपास में पानी भर जाने से स्टूडेंट्स से भरी बस फंस जाने से छात्राओं में हाहाकार मच गया.इसके करीब एक घंटे के बाद 24 छात्राें काे सुरक्षित बाहर निकाला गया. इसके अलावा हिमाचल में भारी बारिश के कारण 208 सड़कें बंद हाे गईं.सिक्किम में दाे पुल टूट जाने से आवागमन में परेशानी हुई. शुक्रवार काे एमपी-राजस्थान में माैसम विभाग ने अलर्ट किया है इसके साथ ही 22 राज्याें में यलाे अलर्ट जारी किया है. बारिश- बाढ़ और भूस्खलन से हिमाचल में पिछले 9 दिनाें मेें अब तक 46 लाेगाें की माैत हाे गई. विस्तार से प्राप्त खबराें के अनुसार हिमाचल प्रदेश में तेज बारिशजारी है. इधर, सिक्किम के ग्यालशिंग जिले में पिछले 24 घंटे से लगातार बारिश जारी है.
 
इससे सुदूर युकसाेम कस्बे में लकड़ी के दाे पुल टूट गए हैं. कई इलाकाें से संपर्क टूट गया है. माैसम विभाग के अनुसार आज मध्य प्रदेश और राजस्थान के पूर्वी इलाके में तेज बारिश हाेगी.दाेनाें राज्याें में बारिश का ऑरेंज अलर्ट है. वहीं उत्तराखंड, हिमाचल, पंजाब, हरियाणा, चंडीगढ़ और दिल्ली समेत 22 राज्याें में यलाे अलर्ट जारी किया गया है.माैसम विभाग के अनुसार शनिवार काे झारखंड के 6 जिलाें में तेज बारिश हाेगी.पलामू, गढ़वा, चतरा, काेडरमा, लातेहार और लाेहरदगा जिलाें में यलाे अलर्ट जारी किया गया है. रांची के भी कुछ इलाकाें में तेज हवा के साथ बारिश की संभावना है. हरियाणा के कुरुक्षेत्र के शाहाबाद में मारकंडा ड्रेन ओवरफ्लाे हाे गई है.