गजलकार बिट्टू जैन काे साहित्य साधना सम्मान घाेषित

    12-Jul-2025
Total Views |
 
 
 

award 
हिंदी अकादमी, मुंबई द्वारा 10वां राष्ट्रीय साहित्यिक कार्यक्रम तथा सम्मान समाराेह मुंबई महानगर में भव्य रूप से आयाेजित हाेने जा रहा है. यह समाराेह रविवार, 31 अगस्त 2025 काे दाेपहर 1:30 बजे से 4:00 बजे तक राम मंदिर ट्रस्ट, सरस्वती बाग, शिवाजी नगर, जाेगेश्वरी (पूर्व), मुंबई में संपन्न हाेगा. इस अवसर पर साहित्यिक परिचर्चा, कवि सम्मेलन तथा सम्मान समाराेह का आयाेजन किया गया है, जिसमें देश भर से प्रतिष्ठित साहित्यकार उपस्थित रहेंगे. इस विशेष अवसर पर सुप्रसिद्ध व्यंग्यकार प्रेम जनमेजय, वरिष्ठ गज़लकार देवमणि पांडेय तथा वरिष्ठ शिक्षाविद प्राे. विश्वासराव जाधवर काे जीवन गाैरव सम्मान से सम्मानित किया जाएगा. यह सम्मान उनकी दीर्घकालीन साहित्य सेवा तथा शिक्षा के क्षेत्र में किए गए सराहनीय कार्याें के लिए प्रदान किया जाएगा. इसके अतिरिक्त साहित्य साधना सम्मान सीमा त्रिवेदी, बिट्टू जैन अन्नपूर्णा गुप्ता एवं निक्की शर्मा काे उनके साहित्यिक याेगदान हेतु प्रदान किया जाएगा.