12 जुलाई (आ.प्र.) महाराष्ट्र राष्ट्र्भाषा सभा द्वारा संचालित एस.एम.जोशी हिंदी माध्यमिक विद्यालय में गुरुपूर्णिमा का कार्यक्रम हाल ही में हर्षोल्लास के साथ मनाया गया. इस कार्यक्रम के लिए महाराष्ट्र राष्ट्रभाषा सभा अध्यक्ष उल्हास पवार, शाला समिति अध्यक्ष कानगो, सचिव गलंगे, डॉ. नीलिमा वैद्य, समन्वयक सुश्री गिडवानी, विद्यालय की प्रधानाचार्य सुश्री गौतम, प्रमुख अतिथि के रूप में विद्यालय की पूर्व छात्रा पायल मुदलियार (ऑर्किड विद्यालय की प्रधानाचार्य) पर्यवेक्षक गायकवाड़, भूतपूर्व छात्र दिनेश नहार, केवल ओसवाल, संध्या सोनिगरा एवं अन्य गणमान्य उपस्थित थे. इस कार्यक्रम का प्रास्ताविक विद्यालय की प्रधानाचार्य सुश्री गौतम ने किया, प्रमुख अतिथियों का स्वागत एवं परिचय गायकवाड़ द्वारा किया गया. कक्षा 10वीं में आये हुए प्रथम 5 छात्रों को सम्मानित किया गया. विद्यालय के सभी अध्यापकों का संस्था द्वारा तथा विद्यालय द्वारा सम्मान किया गया. इस वर्ष विद्यालय में आये सभी नए छात्रों को पूर्व विद्यार्थियों की ओर से मुफ्त गणवेश का वितरण किया गया. रागिनी पाटील एवं द्वारा प्रमुख अतिथि पायल द्वारा गुरुपूर्णिमा का महत्व बताया गया. इस कार्यक्रम का सूत्रसंचालन माधुरी जाधब तथा आभार सुश्री मर्देजी द्वारा किया गया.