देश की उन्नित की जिम्मेदारी अब युवापीढ़ी की है ः मोहोल

    13-Jul-2025
Total Views |
 


aaaa
 
पुणे, 12 जुलाई (आज का आनंद न्यूज नेटवर्क)
 
हमारा देश युवाओं का देश है. जनसंख्या की तुलना में सबसे अधिक संख्या देश में युवा पीढी की है. विकसित भारत का सपना पूरा करने के लिए युवा पीढी की जिम्मेदारी अधिक है. अब वस्तुतः युवा पीढी के हाथ में ही भारत का भविष्य है, जिन युवक- युवतियों को केंद्र के सरकारी कार्यालय में नोकरी मिली है, उनकी अब देश को उन्नति की राह पर ले जाने की जिम्मेदारी भी बढी है. यह विचार केंद्रीय नागरिक उड्डयन तथा सहकारिता राज्यमंत्री मुरलीधर मोहोल ने व्यक्त किए. केंद्र सरकार द्वारा शनिवार को देशभर में 16वें रोजगार मेला का आयोजन किया गया था. देशभर में कुल मिलाकर 47 जगहों पर एक ही समय पर इस का लाइव प्रक्षेपण शुरू था. इस रोजगार मेला द्वारा देशभर में 51 हजार नियुक्ति पत्र दिए गए. प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी द्वारा ऑनलाइन नियुक्ति पत्र दिए गए. इस अवसर पर प्रधानमंत्री द्वारा ऑनलाइन मार्गदर्शन दिया गया. इस रोजगार मेले में सबसे अधिक 40 हजार नियुक्ति पत्र रेल विभाग द्वारा दिए गए. पुणे में आयोजित रोजगार मेला का आयोजन मध्य रेल पुणे विभाग द्वारा किया गया था. सुबह 10 बजे आयोजित इस कार्यक्रम में केंद्रीय नागरिक उड्डयन तथा सहकारिता राज्यमंत्री मुरलीधर मोहोल, राज्यसभा सांसद डॉ.मेधा कुलकर्णी, मध्य रेलवे पुणे विभाग के डिविजनल रेलवे मैनेजर राजेश कुमार वर्मा मंच पर उपस्थित थे. मंत्री मोहोल और सांसद कुलकर्णी के करकमलों से प्रातिनिधिक तौर पर 25 नवनियुक्त उम्मीदवारों को नियुक्ति पत्र दिए गए. पुणे विभाग में कुल मिलाकर 200 नियुक्ति पत्र दिए गए. पोस्ट, बैंक, सीआईएसएफ, रेलवे विभाग में नियुक्ति पत्र दिए गए. कार्यक्रम में उपस्थितों को संबोधित करते हुए केंद्रीय नागरिक उड्डयन और सहकारिता राज्यमंत्री मुरलीधर मोहोल ने कहा कि, प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी के विचारों से रोजगार का अवसर युवा पीढी को प्राप्त हो रहा है. अब तक हुए 15 रोजगार मेलों से देशभर में 10 लाख से अधिक अभ्यर्थियों को सरकारी नौकरी हेतु नियुक्ति पत्र दिए गए है. जिन युवक-युवतियों को नियुक्ति पत्र मिले हैं, उनके लिए आज का दिन महत्वपूर्ण है. केंद्र की सरकारी नौकरी द्वारा देश के लिए पूर्ण निष्ठा के साथ अपने कर्तव्य का पालन करें. 2047 तक विकसित भारत का सपना पूरा करने के लिए आज की युवा पीढी का योगदान आवश्यक है. देश के विकास के लिए आप से कठोर परिश्रम की अपेक्षा है. पिछले 11 वर्षों में केंद्र सरकार द्वारा अनेक योजनाएं कार्यान्वित की गई हैं. इस का लाभ देश के युवा ले रहे हैं. इन 11 वर्षों में देश में 17 करोड से भी ज्यादा रोजगार के अवसर उपलब्ध कराए गए. देश की युवा पीढी आगे बढे इसलिए केंद्र सरकार ने मुख्य रूप से युवा पीढी का विचार सर्वप्रथम किया है. अपने देश को स्वावलंबी बनाने के लिए युवा पीढी का योगदान आनेवाले वर्षों में बहुत ही मायने रखता है.