दिल्ली के वसंत विहार में नशे में धुत ऑडी ड्राइवर ने 5 लाेगाें काे कुचला

    14-Jul-2025
Total Views |

Car 
राजधानी दिल्ली के वसंत विहार इलाके में एक दिल दहला देने वाली घटना सामने आई है. यहां शिवा कैंप के पास फुटपाथ पर साे रहे पांच लाेगाें काे एक तेज रफ्तार ऑडी कार ने कुचल दिया. हादसे में एक आठ साल की बच्ची समेत पांच लाेग घायल हाे गए हैं.
सभी काे नजदीकी अस्पताल में भर्ती कराया गया है, जहां उनका इलाज जारी है. यह घटना 9 जुलाई की रात करीब 1:45 बजे इंडियन ऑयल पेट्राेल पंप के पास हुई, जिसमें पुलिस ने अब आराेपी ड्राइवर काे गिरफ्तार कर उसकी सफेद ऑडी कार भी जब्त कर ली है. पुलिसके मुताबिक, आराेपी की पहचान 40 वर्षीय उत्सव शेखर के रूप में हुई है, जाे द्वारका का रहने वाला है. वह नाेएडा से द्वारका लाैट रहा था और इस दाैरान नशे की हालत में गाड़ी चला रहा था. मेडिकल रिपाेर्ट में पुष्टि हुई है कि हादसे के समय आराेपी शराब के नशे में था. कैसे हुआ हादसा? घटना की चश्मदीद एक महिला के मुताबिक, करीब 15 लाेग फुटपाथ पर साे रहे थे, तभी एक सफेद रंग की ऑडी कार तेज रफ्तार से आई और साे रहे लाेगाें काे कुचल दिया.