बैंकाें से गाेल्ड लाेन लेने में तेजी से इजाफा

    14-Jul-2025
Total Views |
 

Gold 
 
मई के दूसरे पखवाड़े में बैंक कर्ज की वृद्धि दर में काफी गिरावट आई है. यह गिरावट कृषि क्षेत्र, इंडस्ट्री, सर्विस सेक्टर और पर्सनल लाेन हर सेगमेंट में देखने काे मिली है. भारतीय रिजर्व बैंक ने साेमवार काे 30 मई काे खत्म पखवाड़े के बैंक कर्ज के आंकड़े जारी किए, जिसमें यह जानकारी सामने आई है.ये आंकड़े 41 कमर्शियल बैंकाें के हैं. बैंकाें के कुल नाॅन-फूड क्रेडिट में इन बैंकाें की हिस्सेदारी 95% है.आरबीआई के आंकड़ाें के मुताबिक कुल नाॅन-फूड बैंक क्रेडिट 30 मई 2025 काे खत्म पखवाड़े में 9.8% बढ़ा है. एक साल पहले, 31 मई 2024 काे खत्म पखवाड़े में बैंकाें का नाॅन- फूड कर्ज 16.2% बढ़ा था. कुल नाॅन-फूड कर्ज राशि 167.43 लाख कराेड़ से बढ़कर 182.17 लाख कराेड़ रुपये हाे गई.
 
गाेल्ड लाेन में आश्चर्यजनक रूप से कृषि क्षेत्र काे कर्ज की ग्राेथ एक- तिहाई रह गई है. इसमें सिर्फ 7.5% की वृद्धि हुई, जबकि एक साल पहले कृषि और संबद्ध गतिविधियाें के लिए बैंकाें का कर्ज 21.6% बढ़ा था. कुल कृषि कर्ज 21.39 लाख कराेड़ रुपये से बढ़कर 22.98 लाख कराेड़ रुपये हुआ है. इंडस्ट्री काे कर्ज में वृद्धि सिर्फ 4.9% रह गई है.पिछले साल की समान अवधि में इस सेक्टर काे कर्ज 8.9% बढ़ा था.इंडस्ट्री में माइक्राे और स्माॅल सेगमेंट का कर्ज 13.7% तथा मीडियम का 16.8% बढ़ा है. लेकिन बड़ी कंपनियाें काे बैंक कर्ज 7.1% की तुलना में सिर्फ 1% बढ़ा है. सर्विस सेक्टर काे क्रेडिट की ग्राेथ भी आधी से कम रह गई है.