जेएन पेटिट इंस्टीट्यूट के गिरे हुए फिनियल का पुनर्निर्माण करे मेट्राे : बाॅम्बे हाईकाेर्ट

    14-Jul-2025
Total Views |
 

HC 
 
बाॅम्बे उच्च न्यायालय ने गुरुवार काे मुंबई मेट्राे रेल काॅर्पाेरेशन लिमिटेड (एमएमआरसीएल) काे फाेर्ट के डीएन राेड स्थित प्रतिष्ठित जेएन पेटिट इंस्टीट्यूट की इमारत के फिनियल (सजावटी उपकरण) का पुनर्निर्माण करने का निर्देश दिया है. यह लगभग 100 साल पुराना फिनियल 2017 में हुतात्मा चाैक मेट्राे स्टेशन के लिए ड्रिलिंग और निर्माण कार्य के दाैरान गिर गया था. जेएन पेटिट इंस्टीट्यूट की इमारत, जिसमें एक सार्वजनिक पुस्तकालय भी है, उसे ग्रेड 2-ए विरासत संरचना के रूप में वर्गीकृत किया गया है और इसे 2014-15 में जीर्णाेद्धार के बाद सांस्कृतिक विरासत संरक्षण के लिए यूनेस्काे विशिष्ट पुरस्कार से सम्मानित किया जा चुका है.
 
संस्थान के न्यासियाें ने याचिका में दावा किया था कि एमएमआरसीएल निर्माण कार्य शुरू करने से पहले इस ऐतिहासिक इमारत की संरचनात्मक स्थिरता की निगरानी में विफल रहा, जिसके परिणामस्वरूप अगस्त 2017 में फिनियल ढह गया. अदालत ने कहा कि मुंबई जैसे शहर में विकास की गति काे राेका नहीं जा सकता, लेकिन इसे विरासत भवनाें के संरक्षण की चिंताओं काे नजरअंदाज करने की अनुमति नहीं दी जा सकती. अदालत ने इस बात पर निराशा व्यक्त की कि प्राचीन स्मारकाें की सुरक्षा के लिए अच्छे कानून हाेने के बावजूद उनका क्रियान्वयन और विरासत भवनाें की सुरक्षा की स्थिति संताेषजनक नहीं है.