महाराष्ट्र की 64 जेलाें में 40 हजार कैदी

    14-Jul-2025
Total Views |
 
 

Jail 
एक रिपाेर्ट के मुताबिक महाराष्ट्र की कुल 64 जेलाें मे लगभग 40 हजार कैदी भरे हुए हैं, जबकि क्षमता सिर्फ 27 हजार कैदियाें की है, मुंबई की जेल में क्षमता से तीन गुना ज्यादा कैदी ठूंस कर डाले गये हैं. इन कैदियाें काे जीवनाेपयाेगी सुविधाएं तक नहीं मिल पाती हैं.राज्य के मुख्यमंत्री देवेंद्र फडणवीस ने जेलाें में जबरन ठुंसे इन कैदियाें की दयनीय हालत पर संज्ञान लिया है. कहा है- नई जेलाें के निर्माण हेतु हमारे प्रयास जारी हैं और इसके लिए भूमि अधिग्रहण की प्रक्रिया चल रही है.यह बात सामने आई है कि राज्य की सभी जेलें कैदियाें से भरी हुई हैं. राज्य भर की सभी जेलाें की कुल क्षमता 27,184 है, लेकिन मई 2025 तक उनमें 39,527 कैदी थे. मुंबई सेंट्रल जेल, यानी आर्थर राेड जेल की क्षमता 999 है, लेकिन वहां 3,268 कैदी रखे गए हैं, यह जानकारी मुख्यमंत्री देवेंद्र फडणवीस ने काे विधान परिषद काे दी.राज्य की 60 जेलाें में उपलब्ध क्षमता से ज़्यादा कैदी हैं और उनमें पर्याप्त जगह औरविधाओं का अभाव है.
 
विधायक सतेज पाटिल ने सवाल उठाया था कि कैदियाें काे हाे रही असुविधाओं के बीच गृह विभाग इस गतिराेध काे ताेड़ने के लिए क्या उपाय कर रहा है.इसके लिखित उत्तर में, मुख्यमंत्री देवेंद्र फडणवीस ने बताया कि केंद्रीय कारागार और जिला कारागार (श्रेणी एक, दाे, तीन) सहित राज्य की सभी जेलाें की कुल कैदी क्षमता 27,184 है और मई 2025 के अंत तक 39,527 कैदी, यानी 12,343 अतिरिक्त कैदी थे. साथ ही, विभाग नस्पष्ट किया है कि मुंबई सेंट्रल जेल, यानी आर्थर राेड जेल की कैदी क्षमता केवल 999 है और मई 2025 के अंत तक वहां 3,268 कैदी बंद थे.इस गतिराेध काे ताेड़ने के लिए, नई जेलाें के निर्माण, प्रस्तावित नई जेलाें के लिए जगह उपलब्ध कराने, नई बैरकाें के निर्माण आदि के उपाय किए जा रहे हैं और आने वाले समय में क्षमता 17,110 कैदियाें की हाेगी. गृह विभाग ने कहा है कि मुंबई में भी नई जेलाें के निर्माण के लिए भूमि अधिग्रहण का काम चल रहा है.