मालगाड़ी के 18 डिब्बे खाक: कराेड़ाें का नुकसान

    14-Jul-2025
Total Views |
 
 

TN 
डीजल से भरी मालगाड़ी के 18 डिब्बे जलकर खाक हाे गए. इसमें कराेड़ाें रूपये का नुकसान हाेने की आशंका है.तमिलनाडु के तिरुवल्लूर में ट्रेन के पटरी से उतरने के बाद भीषण आग लगने से भारी अफरा-तफरी मच गई.इसके बाद आसपास के गांवाें काे खाली कराया गया. कुल 52 बाेगियाें में डीजल भरा था, समय रहते रेलवे अधिकारियाने करीब 40 बाेगियाें काे काटकर अलग कराया. घटना सुबह करीब 5ः30 बजे की है. इस हादसे में 10 से ज्यादा फायर ब्रिगेड की गाड़ियाें ने घंटाें प्रयास करने के बाद आग पर काबू पाया. विस्तार से प्राप्त खबराें के अनुसार तमिलनाडु के तिरुवल्लूर रेलवे स्टेशन के पास मनाली से जाेलारपेट हाेते हुए कर्नाटक जा रही एक डीजल मालगाड़ी पटरी से उतर गई. इसके बाद उसमें आग लग गई. शुरुआत में पांच बाेगियाें में आग लगी. बाद में यह 18 बाेगियां आग की चपेट में आ गईं. घटना रविवार सुबह 5.30 बजे हुई. मालगाड़ी में 52 बाेगियां थीं.
 
जिला कलेक्टर एम. प्रताप ने बताया कि 40 बाेगियाें काे जलती हुई ट्रेन से अलग कर लिया गया है.वहीं, रेलवे स्टेशन के आसपास रहने वाले लाेगाें काे निकालकर सुरक्षित जगह पहुंचाया गया. आग लगने का कारण अभी तक पता नहीं चल सका है. फायर ब्रिगेडकी कई टीमें बुलाई गईं. दाेपहर तक मिली जानकारी के मुताबिक 10 गाड़ियाें की मदद से आग पर लगभग काबू पा लिया गया है.इधर, रेलवे और पुलिस घटना वाली जगह से 100 मीटर दूर पटरी पर मिली दरार की भी जांच कर रहे हैं.रेलवे ने एक बयान में बताया कि मालगाड़ी के तीसरे डिब्बे में आग लगने की खबर मिलते ही, लाेकाे पायलट ने तुरंत इमरजेंसी ब्रेकलगाए. तिरुवल्लूर के स्टेशन मास्टर ने ओवरहेड (ओएचई) बिजली आपूर्ति बंद राेक दी. हालांकि, जब तक ट्रेन राेकी गई, आग 19वें डिब्बे तक फैल गई थी.
 
इस हादसे के कारण चेन्नई काे बैंगलाेर, केरल और रेणुगुंटा/तिरुपति से जाेड़ने वाले चेन्नई अरकाेणम सेक्शन में रेल परिचालन स्थगित करना पड़ा. चेन्नई सेंट्रल से शुरू हाेने वाली या वहां तक जाने वाली 12 मेल/एक्सप्रेस ट्रेनाें काे रद्द कर दिया गया.कई अन्य ट्रेनाें का या ताे रूट बदल दिया गया या उन्हें बीच में ही राेक दिया गया. ट्रेन हादसे के कारण डाॅ. एमजीआर चेन्नई सेंट्रल स्टेशन से रवाना हाेने वाली ट्रेनाें सहित कई ट्रेनें रद्द कर दी गईं या प्रभावित हुईं.दक्षिण रेलवे ने एक बयान में कहा कि तिरुवल्लूर के पास आग लगने की घटना के कारण सुरक्षा उपाय के ताैर पर ओवरहेड पावर बंद कर दिया गया है. इसके कारण ट्रेनाें के समय में बदलाव किए गए हैं. यात्रियाें काे सलाह दी जाती है कि वे यात्रा से पहले लेटेस्ट अपडेट देख लें.
 
एनडीआरएफ के टीम कमांडर संजीव जायसवाल ने कहा, हमें सुबह 7 बजे सूचना मिली कि तिरुवल्लूर के पास एक ट्रेन में आग लगी है. ट्रेन चेन्नई से अरक्काेणम जा रही थी, तभी तिरुवल्लूर के पास उसमें आग लग गई. हमने कलेक्टर कार्यालय और कुछ अधिकारियाें से घटना के बारे में संपर्क किया. उन्हाेंने हमें बताया कि आग बहुत व्यापक थी, इसलिए एनडीआरएफ की टीमाें की जरूरत है. इधर, तिरुवल्लूर में डीजल से भरी मालगाड़ी की चार बाेगियाें में आग लगने के बाद इलाके में अफरातफरी है. आसपास के इलाकाें में लाेगाें काे घराें से बाहर भेजा गया है. जिला कलेक्टर एम प्रताप ने इसकी पुष्टि की