बाणेर-बालेवाड़ी की समस्याओं को लेकर बैठ>क संपन्न

जनता द्वारा उठाए गए मुद्दों को गंभीरता से लिया : अधिकारियों को तात्कालिक उपाय करने के निर्देश

    14-Jul-2025
Total Views |

aaaa



 पुणे, 13 जुलाई (आज का आनंद न्यूज नेटवर्क)


बाणेर-बालेवाड़ी क्षेत्र के नागरिकों को लंबे समय से परेशान कर रही यातायात जाम, अतिक्रमण, अधूरे रास्ते और सार्वजनिक सुविधाओं की कमी जैसे मुद्दों पर शनिवार को एक महत्वपूर्ण उच्चस्तरीय बैठक आयोजित की गई. बैठक में पुणे मनपा, ट्रैफिक पुलिस, पुलिस आयुक्त कार्यालय, एनएचएआई, पीएमआरडीए सहित कई विभागों के वरिष्ठ अधिकारी उपस्थित थे. कोथरुड विधानसभा क्षेत्र के विधायक एवं उच्च व तकनीकी शिक्षा मंत्री मा. चंद्रकांत पाटिल इस बैठक में प्रमुख रूप से उपस्थित रहे. उन्होंने नागरिकों से प्राप्त समस्याओं को गंभीरता से लेते हुए सभी संबंधित विभागों को तात्कालिक रूप से आवश्यक उपाय-योजनाएं करने के निर्देश दिए.

 उन्होंने यह स्पष्ट किया कि त्यौहारों के मौसम की शुरुआत से पहले सभी प्रमुख समस्याओं का निराकरण किया जाना चाहिए. बैठक में नागरिकों ने विशेष रूप से जुपिटर चौक, गणपति मंदिर चौक, दसरा चौक, ममता चौक, सीएम इंटरनॅशनल, साई चौक और राधा चौक जैसे स्थानों पर यातायात प्रबंधन, सिग्नलिंग, ट्रैफिक वॉर्डन की संख्या बढ़ाने, अतिक्रमण हटाने, अधूरी सड़कें पूरी करने, जलभराव वाले क्षेत्रों में ड्रेनेज की मरम्मत, सबस्टेशन की स्थापना और शराब की दुकानों से हो रही असुविधा जैसे मुद्दों को प्रमुखता से उठाया. ननावरे ब्रिज के पास जलभराव, फुटपाथों पर अतिक्रमण, बस स्टॉप की आवश्यकता, सड़कों व फुटपाथों की मरम्मत, पेड़ों की छंटाई, मेट्रो पुल के नीचे जमा पानी और सड़क अधिग्रहण की समस्याओं को भी विस्तार से नागरिकों ने सामने रखा. प्रशासन ने इन सभी समस्याओं के समाधान के लिए शीघ्र कार्यवाही का ओशासन दिया. बैठक में वर्षों से लंबित पड़े सदानंद रेसिडेंसी होटल के पास सर्विस रोड अंडरपास का विषय भी उठाया गया.

 इस मुद्दे पर त्वरित कार्यवाही करते हुए एनएचएआई अधिकारियों को कार्य आरंभ करने के निर्देश दिए गए. मंत्री चंद्रकांत पाटिल ने इसे युद्धस्तर पर शुरू करने के आदेश दिए.इस बैठक में बालेवाड़ी क्षेत्र के सभी फेडरेशनों के प्रतिनिधि तथा पाषाण, सोमेेशरवाड़ी, सुतारवाड़ी, सूस और महालुंगे क्षेत्र की विभिन्न हाउसिंग सोसायटियों के पदाधिकारी एवं स्थानीय नागरिक बड़ी संख्या में उपस्थित थे. इस अवसर पर कोथरुड उत्तर मंडल अध्यक्ष लहू बालवड़कर, गणेश कलमकर, पुनीत जोशी, प्रकाश तात्या बालवड़कर, प्रल्हाद सायकर, अमोल बालवड़कर, राहुल कोकाटे, ज्योतीताई कलमकर, स्वप्नाली सायकर, सचिन पाषाणकर, मोरेेशर बालवडकर, सचिन दलवी, शिवम सुतार, शिवम बालवडकर, अस्मिता करंदीकर सहित कोथरुड उत्तर मंडल के सभी पदाधिकारी उपस्थित थे.