बारिश के जमा पानी पर नितिन गड़करी भड़के

    14-Jul-2025
Total Views |
 

road 
 
शहर में नालाें की सफाई समय पर और सही तरीके से की गई हाेती, ताे शहर में बारिश का पानी जमा हाेने की नाैबत ही नहीं आती. इन शब्दाें में, केंद्रीय मंत्री नितिन गड़करी ने ज़िले के अधिकारियाें काे खरी-खाेटी सुनाई. उन्हाेंने सवाल उठाकर ज़िले के अधिकारियाें काे सकते में डाल दिया और रिपाेर्ट देने का भी आदेश दिया है. जानबूझकर अपने काम में बेईमानी करने वालाें और भ्रष्ट लाेगाें के खिलाफ सख्त कार्रवाई ज़रूरी हाेगी.विकास कार्याें की समीक्षा और मुख्य रूप से कामठी स्थित ड्रैगन पैलेस मेट्राे स्टेशन के निर्माण पर चर्चा के लिए नियाेजन भवन में बैठक आयाेजित की गई. बैठक में नागपुर के पालकमंत्री चंद्रशेखर बावनकुले, मनपा आयुक्त डाॅ. अभिजीत चाैधरी, महामेट्राे के प्रबंध निदेशक श्रवण हर्डिकर, सुलेखा कुंभारे सहित जनप्रतिनिधि और अधिकारी उपस्थित थे.
 
में रेलवे अंडरपास और फ्लाईओवर के पास यातायात की समस्या का समाधान, कामठी-अजनी-गुमथला मार्ग पर कार्य, खरांगना-काेंढाली-काटाेल-सावरगांववडचिचाेली मार्ग काे नेशनल हाइवे का दर्जा प्रदान करना, माैदा-माथनी-चापेगड़ी-कुही हाइवे के लिए धन उपलब्ध कराना और अन्य विकास कार्य शामिल है.मध्य प्रदेश सीमा तक नेशनल हाइवे में रेलवे अंडरपास और फ्लाईओवर के पास यातायात की समस्या का समाधान, कामठी-अजनी-गुमथला मार्ग पर कार्य, खरांगना-काेंढाली-काटाेल-सावरगांववडचिचाेली मार्ग काे नेशनल हाइवे का दर्जा प्रदान करना, माैदा-माथनी-चापेगड़ी-कुही हाइवे के लिए धन उपलब्ध कराना और अन्य विकास कार्य शामिल है.की डीपीआर काे मंजूरी इस बैठक में कामठी स्थित ड्रैगन पैलेस मेट्राे स्टेशन के निर्माण और कामठी शहर में मेट्राे के लिए शहर में अतिक्रमण हटाने के संबंध में चर्चा हुई. इसके अलावा, लंदन स्ट्रीट (ऑरेंज सिटी स्ट्रीट) की वर्तमान स्थिति, नागपुर शहर के माैजा बिनाकी, साेनार टाेली