एडवाेकेट उज्ज्वल निकम राज्यसभा के लिए मनाेनीत

    14-Jul-2025
Total Views |
 
 

ujjwal 
 
मशहूर वकील उज्ज्वल निकम राज्यसभा के लिए मनाेनीत हुए. राष्ट्रपति द्राैपदी मुर्मू ने राज्यसभा के लिए 4 सदस्याें काे नाॅमिनेट किया है. इनमें पूर्व सरकारी वकील और लाेकसभा चुनाव में भाजपा उम्मीदवार रहे उज्ज्वल निकम शामिल हैं.निकम, 26/11 के मुंबई हमला समेत कई हाई-प्राेफाइल मामलाें में पब्लिक प्राॅसिक्यूटर रहे हैं.इनके अलावा, केरल के वरिष्ठ समाजसेवी और शिक्षाविद सी. सदानंदन मास्टर, भारत के पूर्व विदेश सचिव हर्षवर्धन श्रृंगला और इतिहासकार एवं शिक्षाविद मीनाक्षी जैन भी राज्यसभा जाएंगी. ये नियुक्तियां उन सीटाें के लिए की गई हैं, जाे पहले के नामित सदस्याें के सेवानिवृत्त हाेने से खाली हुई थीं. भारतीय संविधान के अनुच्छेद 80 (3) के तहत, राष्ट्रपति काे राज्यसभा में 12 सदस्याें काे नाॅमिनेट करने का अधिकार है. ये सदस्य कला, साहित्य, विज्ञान, सामाजिक सेवा जैसे क्षेत्राें में विशेष याेगदान के लिए चुने जाते हैं.
 
वर्तमान में राज्यसभा की कुल सदस्य संख्या 245 है, जिसमें 233 निर्वाचित और 12 नामांकित सदस्य शामिल हैं. भारत की संसद में दाे सदन हाेते हैं- लाेकसभा और राज्यसभा. राज्यसभा संसद का उच्च सदन हाेता है. इसके सदस्याें का कार्यकाल 6 साल का हाेता है और हर 2 साल में एक तिहाई सदस्य रिटायर हाेते हैं. संसद काे दाेनाें सदनाें का मुख्य काम विधान या कानून बनाना है.इसके लिए पहले विधेयक सदन में पेश किया जाता है.फिर इस पर चर्चा हाेती है, उसके बाद सभी की सहमति या वाेटिंग कराकर इसे पारित कर दिया जाता है. राष्ट्रपति की मंजूरी के बाद ये कानून बन जाता है. राज्यसभा के सदस्याें का चुनाव सीधे जनता नहीं, बल्कि अप्रत्यक्ष तरीके से हाेता है. इसका मतलब है कि राज्याें और केंद्र शासित प्रदेशाें की विधानसभाओं (विधायकाें) के चुने हुए सदस्य इन सदस्याें काे चुनते हैं.
 
किसी राज्य में राज्यसभा की जितनी सीटें खाली हैं, उन पर राज्य के विधायकाें की संख्या के अनुसार वाेट डाले जाते हैं. इस तरह राज्यसभा सदस्य चुने जाते हैं.राज्यसभा में 12 सदस्य ऐसे हाेते हैं जिन्हें जनता नहीं चुनती, बल्कि राष्ट्रपति नामित करते हैं. ये नाम सरकार राष्ट्रपति काे सुझाती है और फिर राष्ट्रपति उन्हें मनाेनीत करते हैं. इनका मकसद यह हाेता है कि संसद में हर क्षेत्र के जानकार लाेग माैजूद हाें ताकि कानून बनाने में उनका अनुभव और राय मदद कर सके. भाजपा जल्द ही नए राष्ट्रीय अध्यक्ष के नाम का ऐलान कर सकती है.न्यूज एजेंसी के मुताबिक, भाजपा नए अध्यक्ष के लिए 6 नामाें पर विचार कर रही है, इनमें केंद्रीय मंत्री शिवराज सिंह चाैहान, मनाेहर लाल खट्टर, भूपेंद्र यादव और धर्मेंद्र प्रधान शामिल हैं. वहीं, भाजपा महासचिव सुनील बंसल और विनाेद तावड़े भी रेस में बताए जा रहे हैं.