मुंबई, 13 जुलाई (वि.प्र.)
भारतीय रेल इंजीनियर्स सेवा (आईआरएसई) के 1988 बैच के वरिष्ठ अधिकारी विवेक कुमार गुप्ता ने शुक्रवार, 11 जुलाई, 2025 को पश्चिम रेलवे के महाप्रबंधक का कार्यभार ग्रहण कर लिया है. इस नियुक्ति से पहले, वे नेशनल हाई स्पीड रेल कॉर्पोरेशन लिमिटेड (एनएचएसआरसीएल) के प्रबंध निदेशक के रूप में कार्यरत थे, जहां उन्हें भारत की पहली बुलेट ट्रेन परियोजना के क्रियान्वयन का दायित्व सौंपा गया था. गुप्ता ने रेलवे बोर्ड, रेल मंत्रालय में प्रधान कार्यपालक निदेशक/गति-शक्ति जैसे महत्वपूर्ण पदों पर कार्य किया है. यहां वे पीएम गति-शक्ति पहल के तहत प्रमुख रेल परियोजनाओं की योजना और क्रियान्वयन के लिए सात विभागों के एकीकृत कामकाज के लिए उत्तरदायी थे. उन्होंने पश्चिम और मध्य रेलवे में मुख्य प्रशासनिक अधिकारी (निर्माण) और मंडल रेल प्रबंधक सहित कई प्रतिष्ठित पदों पर कार्य किया है. इन भूमिकाओं में उन्होंने नई लाइन निर्माण, गेज परिवर्तन, दोहरीकरण और पुल रखरखाव जैसे महत्वपूर्ण बुनियादी ढांचे के कार्यों का पर्यवेक्षण किया. मुंबई रेलवे विकास कॉरपोरेशन (एमआरवीसी) में मुख्य इंजीनियर के रूप में, गुप्ता ने लगभग 20,000 करोड़ की एमयूटीपी 1,2 और 3 परियोजनाओं के समन्वय और कार्यान्वयन में महत्वपूर्ण भूमिका निभाई थी. उन्होंने 34,000 करोड़ की एमयूटीपी 3ए परियोजना के प्रारंभिक कार्य का भी नेतृत्व किया था. उनके पास रेल परिचालन, बुनियादी ढांचे के प्रबंधन और परियोजनाओं के क्रियान्वयन का समृद्ध अनुभव है. वेिशास है कि उनके दूरदर्शी नेतृत्व में पश्चिम रेलवे नई ऊंचाइयों को प्राप्त करेगी.