ड्रग तस्कराें पर अब मकाेका लगेगा : फडणवीस

    15-Jul-2025
Total Views |
 
 

CM 
 
राज्य के मुख्यमंत्री देवेंद्र फडणवीस ने विधानसभा में एक सवाल के जवाब में एक महत्वपूर्ण घाेषणा की है- ड्रग तस्कराें पर अब मकाेका लगाया जायेगा.नशे का बढ़ रहा काराेबार सबके लिए चिंताजनक है, इसकाे देखते हुए सरकार ने लगाम कसने की तैयारी कर ली है.जैसे ही विधानसभा में अध्यादेश काे मंजूरी मिलती है, तत्काल मकाेका लगाना शुरु कर दिया जायेगा.छत्रपति संभाजीनगर में ड्रग रैकेट का मुद्दा साेमवार काे विधानसभा में उठा.उपमुख्यमंत्री एकनाथ शिंदे के नेतृत्व वाली शिवसेना के विधायक विलास संदीपन भुमरे ने यह मुद्दा उठाया और इस मामले के आराेपियाें पर मकाेका के तहत कार्रवाई की मांग की. इस पर प्रतिक्रिया देते हुए, मुख्यमंत्री और गृह मंत्री देवेंद्र फडणवीस ने स्वयं आश्वासन दिया कि संबंधित कानून काे विधानमंडल द्वारा अनुमाेदित किए जाने के बाद ऐसी कार्रवाई अवश्य की जाएगी.अतःयह स्पष्ट है कि भविष्य में ड्रग मामले के आराेपियाें पर मकाेका के तहत कार्रवाई की जाएगी.
 
विधायक विलास भुमरे ने विधानसभा में बाेलते हुए कहा कि छत्रपति संभाजीनगर वर्तमान में ड्रग्स का अड्डा बन गया है.एक पीड़ित लड़की की मां दामिनी टीम के पास गई. उसने टीम से विनती की कि मेरी बेटी ड्रग्स के जाल में फंस गई है, उसे उस जाल से बाहर निकालाे.वर्तमान में संभाजीनगर के कई इलाकाें में खुलेआम ड्रग्स बिकता है.इसलिए संभाजीनगर में ड्रग्स बेचने वालाें पर मकाेका के तहत कार्रवाई की जानी चाहिए.मुख्यमंत्री फडणवीस ने इसका जवाब दिया. उन्हाेंने कहा, एनडीपीएस के सभी मामलाें में, जहां अपराध बार-बार हाेते हैं, मकाेका जैसी कार्रवाई हाेनी चाहिए. हमारे सदन ने पिछले हफ्ते इससे संबंधित एक कानून में संशाेधन किया. पहले हम एनडीपीएस पर मकाेका नहीं लगा सकते थे.
 
इसलिए, एक ही समूह बार-बार छाेड़कर काराेबार करता था. हमारे सदन ने इस संशाेधन काे मंज़ूरी दे दी है. शायद उच्च सदन भी एक-दाे दिन में इसे मंज़ूरी दे देगा. उसके बाद, भविष्य में बार-बार यह काराेबार करने वालाें पर मकाेका लगाया जाएगा. फडणवीस ने आगे कहा, हमने संभाजीनगर में बड़े पैमाने पर अतिक्रमण हटाने की कार्रवाई भी की है. कार्रवाई अभियान चल रहा है. अब पहली बार लगभग सभी थानाें में मादक पदार्थ निराेधक दस्ता गठित किया गया है. उसके माध्यम से भी कार्रवाई हाे रही है. खासकर इस मामले में बड़े पैमाने पर स्कूल संपर्क अभियान चलाया जा रहा है.संभाजीनगर में हमने करीब 389 स्कूलाें का दाैरा भी किया.257 कार्यशालाएं आयाेजित की गईं और करीब 43880 छात्र और अन्य लाेगाें ने इसमें भाग लिया.