माउंट आबू का टाॅड राॅक

    15-Jul-2025
Total Views |
 
 

Mount 
टाॅड राॅक माउंट आबू की न्नकी झील के पास स्थित है, इस जगह का नाम प्राकृतिक रूप से बने पत्थर की वजह से दिया गया है, जाे कछुआ जैसा दिखता है. मान्यता है कि इसका नाम ब्रिटिश कर्नल टाॅड के नाम पर रखा गया है. यहां तक पहुंचने के लिए 250 सीढ़ियां चढ़नी पड़ती हैं.