आज से आधार ओटीपी से तत्काल टिकट बुक हाेंगे: रेल विभाग

    15-Jul-2025
Total Views |
 

rail 
 
भारतीय रेलवे ने तत्काल टिकट बुकिंग के नियमाें में बड़े बदलाव किए हैं. आज 15 जुलाई 2025 से बुकिंग करने के लिए IRCTC की वेबसाइट या एप पर आधार ऑथेंटिकेशन जरूरी हाेगा. इसके अलावा, ऑनलाइन तत्काल बुकिंग के लिए आधार नंबर से जुड़ा OTP भी लगेगा.इन बदलावाें का मकसद टिकट बुकिंग में पारदर्शिता लाना और दलालाें या फर्जी एजेंट्स की मनमानी पर राेक लगाना है.भारतीय रेलवे ने 15 जुलाई से तत्काल टिकट बुकिंग काे और पारदर्शी, सुरक्षितऔर यात्रियाें के लिए आसान बनाने के उद्देश्य से एक नया आधार + ओटीपी आधारित सत्यापन लागू करने का फैसला किया है.भारतीय रेलवे दुनिया का चाैथा सबसे बड़े ट्रेन नेटवर्क में से एक है, जिसका संचालन लाखाें यात्रियाें की राेज़ाना आवागमन की जिम्मेदारी संभालता है. तत्काल टिकट सिस्टम में हर बार सबसे पहले बाॅट्स और एजेंट टिकट बुक कर लेते थे, जिससे असली यात्रियाें काे टिकट नहीं मिल पाता.इस नियम से एजेंट और बाॅट्स की दाैड़ शुरू हाेने के पहले 10 मिनट तक टिकट सिर्फ आधार-लिंक्ड यात्रियाें काे मिलेगा.