प्राेफेसर असीम घाेष हरियाणा के राज्यपाल

    15-Jul-2025
Total Views |
 
 

gov 
 
राष्ट्रपति द्राैपदी मुर्मू ने प्राे.असीम कुमार घाेष काे हरियाणा का राज्यपाल नियुक्त किया है.पुष्पपति अशाेक गजपति राजू काे गाेवा का राज्यपाल बनाया गया है. कविन्द्र गुप्ता काे लद्दाख का उपराज्यपाल नियुक्त किया गया है.राष्ट्रपति ने केंद्र शासित प्रदेश लद्दाख के उपराज्यपाल पद से ब्रिगेडियर (डाॅ.) बी.डी. मिश्रा (सेवानिवृत्त) का इस्तीफा स्वीकार कर लिया. राष्ट्रपति भवन की ओर से जारी विज्ञप्ति में कहा गया कि राष्ट्रपति द्राैपदी मुर्मू ने केंद्र शासित प्रदेश लद्दाख के उपराज्यपाल पद से ब्रिगेडियर बीडी मिश्रा (सेवानिवृत्त) का इस्तीफा स्वीकार कर लिया है. इसमें आगे कहा गया कि कविंदर गुप्ता काे लद्दाख का उपराज्यपाल, राजू काे गाेवा का राज्यपाल और प्राेफेसर असीम कुमार घाेष काे हरियाणा का नया राज्यपाल नियुक्त करते हुए राष्ट्रपति मुर्मू काे काफी खुशी हाे रही है. पीए गणपति राजू तेलुगू देशम पार्टी से ताल्लुक रखने वाले पीए गणपति राजू गृह 2018 से मामलाें की स्थायी समिति के सदस्य हैं. इसके अलावा वे 27 मई 2014 से 10 मार्च 2018 तक केंद्रीय कैबिनेट मंत्री (नागरिक उड्डयन) रहे.मई 2014 में वे 16वीं लाेकसभा के लिए निर्वाचित हुए्. 1999 से 2004 तक वे आंध्र प्रदेश सरकार में राजस्व मंत्री रहे. 1994 से 1999 तक वे आंध्र प्रदेश सरकार में वाणिज्यिक कर, वित्त एवं विधायी मामलाें के कैबिनेट मंत्री रहे. 1985 से 1989 तक वे आंध्र प्रदेश सरकार के आबकारी मंत्री (कैबिनेट मंत्री) रहे.