पुणे, 14 जुलाई (आज का आनंद न्यूज नेटवर्क) पुणे इंटरनेशनल एयरपोर्ट क्षेत्र में आने-जाने वाले मार्गों पर अतिक्रमण और सड़कों के दोनों किनारों पर खड़े किए गए वाहनों की वजह से हवाई यात्रियों को भारी परेशानियों का सामना करना पड़ रहा है. इन कारणों से सड़क पर भारी ट्रैफिक जाम की स्थिति बनती जा रही है. इस पृष्ठभूमि में ट्रैफिक पुलिस ने पुणे मनपा को पत्र भेजकर अतिक्रमण हटाने और सड़क चौड़ीकरण की कार्रवाई की मांग की है. साथ ही, विश्रांतवाड़ी से एयरपोर्ट की ओर जाने वाले मार्ग के चौड़ीकरण का प्रस्ताव भी विचाराधीन है. इस पर संयुक्त कार्रवाई की जाएगी, ऐसा आश्वासन मनपा आयुक्त नवल किशोर राम ने दिया है. पुणे एयरपोर्ट से राष्ट्रीय और अंतरराष्ट्रीय उड़ानें संचालित होती हैं, क्योंकि नागरिकों में हवाई यात्रा को लेकर रूझान बढ़ा है. तय उड़ान के अनुसार यात्री दो घंटे पहले घर से निकलते हैं, फिर भी उन्हें समय पर एयरपोर्ट पहुंचने में मुश्किलों का सामना करना पड़ता है. एयरपोर्ट मार्ग पर एयरोमॉल, शैक्षणिक संस्थान, बड़ी संख्या में रिहायशी इमारतें और फाइव स्टार होटल स्थित हैं, जिससे ट्रैफिक अत्यधिक बढ़ गया है. कई कैबचालक सड़क किनारे खड़े रहते हैं, जिससे वाहनों की गति धीमी हो जाती है. विश्रांतवाड़ी मार्ग पर फूड स्टॉल, छोटे रेस्तरां और फेरीवालों के अतिक्रमण ने सड़क को और भी संकरा बना दिया है, जिससे मार्ग बाधित हो रहा है. यात्रियों ने बताया, इस मार्ग पर ट्रैफिक जाम आम बात हो गई है. नियोजित उड़ानों के लिए समय पर पहुंचने हेतु टिकट, लगेज चेक, बोर्डिंग पास और अन्य जांच प्रक्रिया को देखते हुए दो घंटे पहले एयरपोर्ट पहुंचना जरूरी है.
चौड़ीकरण प्रस्ताव विचाराधीन पुणे एयरपोर्ट क्षेत्र की ओर विश्रांतवाड़ी से आने वाले मार्ग के चौड़ीकरण का प्रस्ताव विचाराधीन है. साथ ही, यहां की सड़कों को अतिक्रमण मुक्त करने के लिए ट्रैफिक पुलिस की मदद से संयुक्त कार्रवाई की जाएगी.
- नवल किशोर राम, आयुक्त, पुणे मनपा
सड़क चौड़ीकरण करना आवश्यक
विश्रांतवाड़ी से एयरपोर्ट मार्ग पर नर्सरी व्यवसायियों द्वारा किए गए अतिक्रमण से रास्ता और संकरा हो गया है. वाहन चालकों को इससे दिक्कतें हो रही हैं. इसीलिए इन नर्सरियों और अन्य अतिक्रमणकारियों पर कार्रवाई कर सड़क चौड़ीकरण का काम शुरू किया जाना चाहिए.
- रवींद्र कदम, वरिष्ठ पुलिस निरीक्षक, विमानतल ट्रैफिक विभाग