बिहार-राजस्थान में बाढ़ व बिजली गिरने से 20 मृत

    15-Jul-2025
Total Views |
 
 

rain 
 
बिहार में बीते 24 घंटे में बाढ़-बिजली गिरने से 13 लाेगाें की माैत हाे गई है, वहीं राजस्थान में 7 लाेगाें की माैत हुई. बिजली गिरने से प्रदेश में 9 लाेगाें की जान चली गई. इनमें सबसे ज्यादा 5 माैतें बांका में हुई. वहीं, बाढ़ से गयाजी में 2, नालंदा और पटना में 1-1 व्यक्ति की माैत हुई है. राजस्थान में भी बीते 24 घंटे में भारी बारिश की घटनाओं में 7 लाेगाें की माैत हाे गई है. भीलवाड़ा में दाे चचेरे भाइयाें की बरसाती नाले में और राजसमंद में तालाब में डूबने से भाई-बहन की माैत हाे गई. ब्यावर में कीचड़ में गिरने से बच्चे की जान चली गई. भरतपुर में बिजली गिरने से पाली में बारिश में करंट लगने से 1-1 व्यक्ति की माैत हाे गई. मध्य प्रदेश के छतरपुर, टीकमगढ़, अशाेकनगर और गुना में बाढ़ के हालात हैं. र
 
विवार काे इन जिलाें के कई गांव बाढ़ में घिरे रहे. छतरपुर में धसान नदी में पिकअप बह गई. इससे एक व्यक्ति की माैत हाे गई. हिमाचल प्रदेश में इस मानसून सीजन में बारिश, बाढ़ और लैंडस्लाइड की घटनाओं में 98 लाेगाें की माैत हुई है. अब तक 770 कराेड़ रुपए का नुकसान हाे चुका है. मंडी में चंडीगढ़-मनाली हाईवे एक बार फिर लैंडस्लाइड के चलते बंद हाे गया है. यूपी के बांध ओवरफ्लाे हाेने लगे हैं.ललितपुर स्थित गाेविंद सागर बांध के 17 गेट खाेल दिए गए हैं. वाराणसी में गंगा नदी उफान पर है. रत्नेश्वर महादेव मंदिर 80 फीसदी डूब चुका है.