लाभदायक निवेश के लिए जमीन, प्लॉट सबसे अच्छा विकल्प

संतोष स्टील्स के डायरेक्टर संतोष जैन ने कहा- सोना, शेयर बाजार आदि विकल्प भी लाभदायक

    15-Jul-2025
Total Views |

b dfbf
भवानी पेठ, 14 जुलाई (आज का आनंद न्यूज नेटवर्क)

पुणे में उद्योगों का विस्तार हो रहा है. आईटी उद्योग बढ़ रहा है. नए प्रोजेक्ट शुरू हो रहे हैं. इसलिए जमीन, खाली प्लॉट और गोडाउन की मांग बढ़ रही है. फिलहाल, जमीन के छोटे-छोटे टुकड़ों में भी निवेश बढ़ने से पुणे में गंभीर निवेशकों के लिए जमीन एक अच्छा विकल्प बनकर उभरी है, ऐसे विचार संतोष ग्रुप और संतोष स्टील्स के डायरेक्टर संतोष जैन ने रखे हैं. पुराने जमाने में निवेश के लिए सिर्फ बैंकों में सावधि जमा (एफडी) या डाकघर की बचत योजनाओं को महत्व दिया जाता था. लेकिन बदलते समय के साथ, सोना, चांदी, शेयर बाजार आदि जैसे विकल्प लाभदायक माने जाने लगे. संतोष जैन कहते हैं, बदलती परिस्थितियों और मांग के कारण, अब जमीन भी एक बेहतरीन निवेश विकल्प बन रही है जो अच्छा लाभ प्रदान कर सकती है. संतोष जैन ने कहा, जिस जमीन में हम निवेश करते हैं, वहां आसपास का इलाका भी बेहद महत्वपूर्ण होता है. लाभदायक निवेश के लिए उस क्षेत्र में अन्य विकासात्मक चीजों, सड़क, पानी, बिजली की उपलब्धता को भी ध्यान में रखना चाहिए, क्योंकि इसका अध्ययन निवेशकों को उस जमीन को बेचने में आसानी प्रदान करता है. कुल मिलाकर, भविष्य में विस्तार की उम्मीद के साथ उस क्षेत्र में जमीन में निवेश करना लाभदायक हो सकता है.  
 
भविष्य में अच्छा रिटर्न संभव
भले ही शहर के बाहर की जमीन अभी दूर लगती हो, लेकिन वर्तमान में कम कीमत पर जमीन या प्लॉट खरीदने से भविष्य में अच्छे रिटर्न की संभावना बढ़ती है. निवेशकों को बड़ा फायदा मिल सकता है. पिछले कुछ सालों में लोगों को एहसास हुआ है कि अगर सही तरीके से निवेश किया जाए तो जमीन एक लाभदायक विकल्प है. इसलिए, निवेशक बढ़ रहे हैं.
 - संतोष जैन, डायरेक्टर, संतोष ग्रुप और संतोष स्टील्स  
 
कुछ महत्वपूर्ण बातें ध्यान में रखना जरुरी

- जमीन खरीदते समय पूरी सावधानी बरतनी चाहिए. यह सुनिश्चित किया जाना चाहिए कि जमीन का टायटल क्लियर और रजिस्टर्ड हो.
- प्लॉट खरीदने के बाद उसके चारों ओर फेंसिंग कर देनी चाहिए. जिस जमीन को हम खरीदने जा रहे हैं, उसकी ठीक से देखभाल करनी चाहिए.
- शेड बनाकर उसे दूसरी कंपनी को गोदाम या फैक्ट्री के लिए लीज पर देना एक बढ़िया विकल्प हो सकता है, जो लंबे समय में अच्छा रिटर्न देता है.