जयंत पाटिल ने पद से इस्तीफा नहीं दिया : सांसद सुप्रिया सुले

    15-Jul-2025
Total Views |
 

sule 
 
शरद पवार की पार्टी एनसीपी के प्रदेश अध्यक्ष जयंत पाटिल ने अध्यक्ष पद से इस्तीफा दे दिया है. इस बीच, सांसद सुप्रिया सुले ने इस संबंध में अहम जानकारी दी है. सुप्रिया सुले ने कहा है कि जयंत पाटिल ने एनसीपी के प्रदेश अध्यक्ष पद से इस्तीफा नहीं दिया है.हाल ही में जयंत पाटिल ने पार्टी प्रमुख शरद पवार से मांग की थी कि उन्हें प्रदेश अध्यक्ष पद से मुक्त किया जाए. उन्हाेंने 10 जून काे पार्टी की वर्षगांठ के अवसर पर इस्तीफा देने की इच्छा जताई थी. वर्षगांठ कार्यक्रम में जयंत पाटिल ने कहा, पवार साहब ने मुझे बहुत माैके दिए. उन्हाेंने मुझे सात साल का कार्यकाल दिया. आखिरकार, पार्टी काे नए चेहराें काे माैका देना ही हाेगा.
 
मैं आप सभी से अनुराेध करूंगा कि आखिरकार पार्टी पवार साहब की है. उन्हें इस पर सही फैसला लेना चाहिए. हमें अभी लंबा सफर तय करना है.इस बीच, नए प्रदेश अध्यक्ष के लिए शशिकांत शिंदे के नाम की चर्चा चल रही है. हालांकि, एक समाचार चैनल से बात करते हुए, शशिकांत शिंदे ने कहा कि प्रदेश अध्यक्ष के लिए अभी नाम तय नहीं हुआ है, और पवार, सुप्रियाताई, जयंत पाटिल जाे भी फैसला लेंगे, वह स्वीकार्य हाेगा.उन्हाेंने कहा कि 15 जुलाई काे पार्टी की बैठक है. कुछ नामाें पर चर्चा चल रही है, जिनमें उनका नाम भी शामिल है.