वालचंद संचेती ‌‘श्रावक शिरोमणि सम्मान' से गौरवान्वित

86 वें जन्म दिवस के अवसर पर ‌‘साधना सदन संघ" द्वारा किये गये सम्मानित

    15-Jul-2025
Total Views |
bgng

 सैलिस्बरी पार्क, 14 जुलाई (आ. प्र.)
रविवार (13 जुलाई) के को साधना सदन संघ, महावीर प्रतिष्ठान, सैलिस्बरी पार्क के तत्वाधान में पूज्य चैतन्य श्रीजी मा. सा. आदि थाना के पावन सानिध्य में श्री संघ ने साधना सदन संघ के वरिष्ठ उपाध्यक्ष वालचंदजी संचेती को उनके 86 वें जन्म दिवस के अवसर पर ‌‘श्रावक शिरोमणि सम्मान' से गौरवान्वित किया गया. इस अवसर पर सीनियर एड. सोहनलालजी जैन, महावीर स्कूल कमिटी चेयरमैन रायचंदजी कुंकुलोल, प्रमुख आधारस्तंभ शेवंतीलाल लुंकड़, साधना सदन अध्यक्ष विजयकांतजी कोठारी, जीतो के राष्ट्रीय अध्यक्ष एवं साधना सदन संघ के कार्यअध्यक्ष विजय भंडारी, जैन विद्या प्रसारक मंडल चिंचवड़ के कोषाध्यक्ष प्रकाशजी चोपड़ा, पुणे सकल संघ के अध्यक्ष पोपटलालजी ओस्तवाल एवं साधना सदन संघ महावीर प्रतिष्ठान के सभी वेिशस्त एवं सैकड़ों की संख्या में धर्म सभा में आए श्रावक-श्राविका की उपस्थिति थी, ऐसे जानकारी साधना सदन के मंत्री आदेश खिंवसरा ने दी. वालचंद संचेती साधना सदन संघ के वरिष्ठ उपाध्यक्ष, पुणे मार्केट चेंबर के पूर्व अध्यक्ष, कैंप एजुकेशन के अध्यक्ष, जैन विद्या प्रसारक मंडल चिंचवड़ के उपाध्यक्ष, आनंद प्रतिष्ठान के वेिशस्त, ऐसी अनेक संस्थाओं पर कार्य कर रहे है.