शुभांशु शु्नला 20 दिन बाद अंतरिक्ष से धरती पर लाैट आए. अन्य 4 साथियाें के साथ शुभांशु प्रशांत महासागर में कैलिफाेर्निया के तट पर दाेपहर तीन बजे जैसे उतरे ताे स्वागत में भीड़ उमड़ पड़ी. बता दें कि पृथ्वी पर आने में उन्हें करीब 22 घंटे लगे,मुस्कुराते हुए ड्रैगन कैप्सूल से बाहर निकले और पृथ्वी पर कदम रखा. इस खुशी के क्षण में पीएम माेदी ने कहा-ऐतिहासिक सफलता, पृथ्वी पर आपका स्वागत, देश के लिए गर्व का क्षण, सकुशल वापसी पर शुभांशु का परिवार खुशी से गदगद हाे गया.मां की आंखाें से खुशी के आंसू छलक आए. विस्तार से प्राप्त खबराें के अनुसार भारत का बेटा शुंभाशु शुक्ला और क्रू के अन्य सदस्याें काे लेकर ड्रैगन स्पेसक्राफ्ट का कैप्सूल प्रशांत महासागर में उतरा.
शुभांशु शुक्ला का यान साेमवार शाम करीब 4.45 बजे अंतरराष्ट्रीय स्पेस स्टेशन से अनडाॅक हुआ था. भारतीय वायुसेना के ग्रुप कैप्टन और अंतरिक्ष यात्री शुभांशु शुक्ला की बहन शुचि मिश्रा ने कहा, वाे वापस आ गए हैं. यह पूरे देश के लिए बहुत गाैरव का क्षण है. हम बहुत उत्साहित हैं. वहीं भारतीय वायुसेना के ग्रुप कैप्टन और अंतरिक्ष यात्री शुभांशु शुक्ला की मां आशा शुक्ला ने कहा, मैं इस चीज काे शब्दाें में बयान नहीं कर सकती हूं्. जब लैंड हाे रहा था तब बस थाेड़ा डर लगा था लेकिन सब अच्छे से हाे गया है. ईश्वर साथ में हैं, उन्हाेंने उसे वहां पहुंचाया था और उन्हाेंने ही उसे सुरक्षित लैंड कराया है. वहीं केंद्रीय मंत्री डाॅ. जितेंद्र सिंह ने कहा, भारत ने आज अंतरिक्ष की दुनिया में सचमुच एक स्थायी स्थान प्राप्त कर लिया है. यह भारत के लिए गाैरव का क्षण है, क्याेंकि हमारा एक यशस्वी पुत्र सफल यात्रा पूरी करके वापस लाैटा है.