जम्मू में मिनी बस खाई में गिरी: 5 लाेगाें की माैत

    16-Jul-2025
Total Views |
 

Jammu 
 
जम्मू-कश्मीर के डाेडा जिले में एक मिनी बस के खाई में गिर गईाे. हादसे में पांच लाेगाें की माैत हाे गई जबकि 17 अन्य गंभीर रूप से घायल हैं. हादसे की जगह से चार शव बरामद किए गए थे, जबकि गंभीर रूप से घायल एक व्यक्ति की अस्पताल में इलाज के दाैरान माैत हाे गई.जिले के चीफ मेडिकल ऑफिसर ने बताया कि माैताें का आंकड़ा और बढ़ सकता है. कई घायलाें की हालत गंभीर है. हादसा मंगलवार काे डाेडा-बराथ राेड पर पाेंडा इलाके हुआ. मिनी बस के सड़क से फिसलकर गहरी खाई में गिरने की खबर है. बस में 21 लाेग सवार थे. रेस्क्यू ऑपरेशन जारी है. जम्मू-कश्मीर के पुंछ जिले के घानी मेंढर इलाके में 6 मई काे एक पैसेंजर बस खाई में गिरने से दाे लाेगाें की माैत हाे गई थी. वहीं, 45 लाेग घायल हुए थे. सभी घायलाें काे इलाज के लिए नजदीकी अस्पताल ले जाया गया.यहां प्राथमिक उपचार के बाद घायलाें काे जीएमसी राजाैरी रेफर कर दिया गया.बस मेंढर की ओर जा रही थी तभी खाेड़ धारा के पास ड्राइवर ने बस से अपना कंट्राेल खाे दिया. खबर लगते ही पुलिस, सेना और स्थानीय लाेग माैके पर पहुंचे और रेस्क्यू ऑपरेशन शुरू किया.