वेम्बनाड झील, केरल

    16-Jul-2025
Total Views |
 

Kerala 
 
वेम्बनाड झील केरल की सबसे बड़ी झील है. यह भारत की भी सबसे लम्बी झील कहलाती है और इसकी लम्बाई 96,5 किमी है. वेम्बनाड से लगनेवाले तीन जिले है. - आलाप्पुडा, काेट्टयम और एर्नाकुलम. झील काे जल कई नदियाें व नहराें से प्राप्त हाेता है. जिनमें अवनकाेविल, मणिमला, मीनच्चिल, पम्पा और पेरियार प्रमुख है. झील में कई छाेटे द्वीप भी हैं.