मणिपुर में सेना और पुलिस ने मंगलवार सुबह जाॅइंट ऑपरेशन में 86 हथियार और 974 गाेला-बारूद जब्त किए. ये ऑपरेशन इंफाल ईस्ट, इंफाल वेस्ट, थाैबल, काकचिंग और विष्णुपुर में चलाया गया.सुरक्षाबलाें की राज्य में पिछले एक हफ्ते से सर्चिंग ऑपरेशन जारी है.इससे पहले 7 जुलाई से 14 जुलाई तक चलाए गए ऑपरेशन में 10 उग्रवादियाें काे पकड़ा गया था. ये सर्चिंग पांच जिलाें में की गई थी. इस दाैरान सेना ने 35 हथियार,11 इम्प्राेवाइज्ड एक्सप्लाेसिव डिवाइस, ग्रेनेड और गाेला-बारूद भी बरामद किया.राज्य में हथियाराें की बरामदगी का यह एक महीने में दूसरा बड़ा मामला है. इससे पहले 15 जून काे 328 हथियार और गाेला- बारूद बरामद किए गए थे. इनमें सेल्फ लाेडिंग राइफल्स और इंसास जैसी राइफलें शामिल थीं.