यहां ताे पत्नी चुराने पर ही हाेती है शादी

    16-Jul-2025
Total Views |
 

Marrige 
 
दुनिया के अलग-अलग हिस्साें में आज भी कई जनजातियां और समुदाय ऐसे हैं, जाे सदियाें पुरानी परंपराओं और रीति-रिवाजाें काे आज भी निभा रहे हैं.इनका जीवनशैली, पहनावा और शादीब्याह के तरीके भी बेहद अलग हाेते हैं.पश्चिमी अफ्रीका की वाेदाब्बे जनजाति भी इन्हीं में से एक है, जिनकी शादी की परंपरा बहुत ही अजीब और हैरान करने वाली है. यहां दूसरी शादी के लिए किसी और की पत्नी काे चुराना अनिवार्य हाेता है. दुनिया में एक अनाेखी शादी की परंपरा है जहां दूल्हा खुद अपनी हाेने वाली दुल्हन काे नहीं ढूंढता, बल्कि किसी और की पत्नी काे चुरा कर उससे शादी करता है. यह परंपरा अफ्रीका के कुछ हिस्साें में आज भी प्रचलित है. इस परंपरा में दूल्हा खुद किसी और की पत्नी काे चुराकर शादी करता है.
 
इसे समाज में गलत नहीं बल्कि स्वाभाविक माना जाता है और इसे एक तरह की मर्दानगी का प्रतीक भी समझा जाता है. यह परंपरा खासताैर पर अफ्रीका के कुछ जनजातीय इलाकाें में देखी जाती है. यहां इसे संस्कृति का हिस्सा माना जाता है और किसी भी कानूनी या सामाजिक विराेध का सामना नहीं करना पड़ता. यहां जब काेई पुरुष किसी और की पत्नी काे चुराता है, ताे महिला की सहमति सबसे ज़रूरी मानी जाती है. जब महिला खुद खुशी से जाती है, तभी इसे मान्यता दी जाती है. इस परंपरा के पीछे यह मान्यता जुड़ी है कि अगर महिला अपने पति और घर काे छाेड़कर किसी और के साथ जाती है, ताे वह रिश्ता सच्चे प्यार पर आधारित हाेता है.
जहां बाकी दुनिया में ऐसा करना गैरकानूनी हाेता है, वहीं इन जगहाें पर इसे अपराध नहीं माना जाता