प. रेलवे की मुंबई सेंट्रल मंडल उपयाेगकर्ता सलाहकार समिति की बैठक संपन्न !

    16-Jul-2025
Total Views |
 

Mumbai 
 
पश्चिम रेलवे के मुंबई सेंट्रल मंडल की मंडल रेलवे उपयाेगकर्ता सलाहकार समिति (डीआरयूसीसी) की बैठक हाल ही में मुंबई सेंट्रल स्थित मंडल रेल प्रबंधक कार्यालय में संपन्न हुई. बैठक की अध्यक्षता मंडल रेल प्रबंधक पंकज सिंह ने की, जबकि वरिष्ठ मंडल वाणिज्य प्रबंधक अभय सिंह चाैहान ने कार्यवाही का संचालन किया. पश्चिम रेलवे के मुख्य जनसंपर्क अधिकारी विनीत अभिषेक द्वारा जारी विज्ञप्ति के अनुसार, बैठक में व्यापार, उद्याेग, कृषि, उपभाेक्ता अधिकार, दिव्यांगजन और यात्री संघाें सहित विभिन्न क्षेत्राें के डीआरयूसीसी सदस्याें ने सक्रिय रूप से भाग लिया. बैठक के दाैरान, सदस्याें ने यात्री सुविधाओं काे बढ़ाने के उद्देश्य से कई महत्वपूर्ण सुझाव दिए. चर्चा मुख्य रूप से उपनगरीय स्टेशनाें पर बुनियादी ढांचे के उन्नयन, दिव्यांगजनाें और वरिष्ठ नागरिकाें के लिए रैंप, लिफ्ट तथा एस्केलेटर जैसी बेहतर सुविधाओं की शुरुआत, और प्रतीक्षा सूची वाले टिकटाें के प्रबंधन काे सुव्यवस्थित करने पर केंद्रित रही. उपनगरीय स्टेशनाें पर एस्केलेटर की व्यवस्था से संबंधित एक सुझाव काे विशेष सराहना मिली. इसके अतिरिक्त, रेलवे परिसर में लावारिस बुजुर्गाें की सहायता के लिए कार्यरत एक सामाजिक संगठन के बारे में भी जानकारी साझा की गई.