राहुल गांधी का लखनऊ काेर्ट में सरेंडर

    16-Jul-2025
Total Views |
 
 

RG 
कांग्रेस सांसद राहुल गांधी ने मंगलवार दाेपहर काे लखनऊ काेर्ट में सरेंडर किया.इसके 5 मिनट बाद काेर्ट ने उन्हें जमानत दे दी. काेर्ट ने 20-20 हजार के दाे बाॅन्ड पर राहुल काे जमानत दी है.राहुल के सरेंडर के बाद उनके वकील ने जमानत याचिका डाली थी. इसे काेर्ट ने मंजूर कर लिया. राहुल अमाैसी एयरपाेर्ट से सीधे एमपी-एमएलए काेर्ट पहुंचे. भारतीय सेना पर की गई टिप्पणी काे लेकर काेर्ट ने उन्हें पेश हाेने का आदेश दिया था. पिछली 5 सुनवाई के दाैरान राहुल हाजिर नहीं हुए.इसके बाद काेर्ट ने उन्हें समन जारी किया था. राहुल के वकील प्रांशु अग्रवाल ने मंगलवार काे राहुल की पेशी पर छूट की मांग की थी.हालांकि, काेर्ट ने राहुल काे व्यक्तिगत रूप से पेश हाेने का आदेश दिया था.काेर्ट गेट पर गाड़ियाें का काफिला पहुंचते ही पुलिस ने राज्यसभा सांसद प्रमाेद तिवारी और आराधना मिश्रा की कार काे राेक दिया. उनकी पुलिस से नाेकझाेंक भी हाे गई. राहुल काेर्ट की कार्रवाई के बाद एस्ट्राेनाॅट शुभांशु शुक्ला के घर भी जा सकते हैं. हालांकि, इसकी ऑफिशियल सूचना नहीं है.