राजस्थान में भारी बारिश व बाढ़: 17 की माैत

    16-Jul-2025
Total Views |
 
 
 

Rj 
 
राजस्थान में भारी बारिश के चलते बाढ़ के हालात बने हुए हैं. प्रदेश में बारिश के कारण हुए अलग-अलग हादसाें में 24 घंटे में 17 लाेगाें की माैत हाे गई. साेमवार काे काेटा में प्रदेश में सबसे ज्यादा 198 एमएम बारिश हुई.यहां काेटा बैराज के 12 गेट खाेले गए हैं. राजस्थान में साेमवार-मंगलवार काे भारी बारिश से कई इलाकाें में बाढ़ जैसे हालात हाे गए. काेटा, चित्ताैड़गढ़, टाेंक, पाली समेत कई जिलाें में 7 इंच तक पानी बरसा. बारिश के बीच डूबने, बिजली गिरने, बिल्डिंग गिरने और करंट लगने से चित्ताैड़गढ़ में 4, प्रतापगढ़ में 3, चूरू में 2, काेटा में 1, भरतपुर में 1 और पाली में 1 यानि कुल 12 माैतें हुई है. वहीं काेटा में चंबल नदी में 7 लाेग बह गए. इनमें से 1 काे बचा लिया, जबकि 6 लापता हैं. पाली में भारी बारिश से रेलवे लाइन के नीचे से मिट्टी बह गई, जिससे रेलाें का संचालन प्रभावित हाे गया.