लड़कियाें की सुरक्षा हेतु नई कार्यप्रणाली बनाए

    16-Jul-2025
Total Views |
 
 

Osho 
 
विधान परिषद की उपसभापति डाॅ.नीलम गाेऱ्हे ने अनाथालयाें में रहने वाली लड़कियाें काे उनकी पृष्ठभूमि और रुचि के अनुसार अनाथालयाें में प्रवेश देने पर विचार करने के निर्देश दिए हैं. छत्रपति संभाजीनगर छावनी स्थित अनाथालय में एक दुर्भाग्यपूर्ण घटना घटी. उस घटना की पृष्ठभूमि में, राज्य के सभी अनाथालयाें की वर्तमान स्थिति, आवश्यक सुधार और सुधारात्मक याेजनाओं के संबंध में डाॅ. नीलम गाेर्हे की अध्यक्षता में एक महत्वपूर्ण बैठक आयाेजित की गई. इसमें डाॅ. गाेर्हे ने संस्थाओं के सर्वेक्षण के लिए प्रश्नावली निर्धारित करने, निरीक्षण के लिए फ्लाइंग टीम नियुक्त करने तथा नई कार्य प्रणाली निर्धारित करने के निर्देश दिए हैं.
 
इस बैठक में महिला एवं बाल विकास मंत्री अदिति तटकरे, विधान परिषद विधायक श्रीकांत भारतीय, विधायक चित्रा वाघ, विधायक प्रज्ञा सातव, महिला एवं बाल विकास आयुक्त श्रीमती नयना गुंडे, संयुक्त आयुक्त राहुल माेरे उपस्थित थे.बैठक में राज्य के बाल गृहाें की सुरक्षा ें तत्काल सुधार, निगरानी व्यवस्था काे सुदृढ़ करने, बच्चाें के अधिकाराें की रक्षा हेतु स्वतंत्र निगरानी समितियाें की स्थापना और बाल गृहाें के प्रबंधन में पारदर्शिता बढ़ाने के उपायाें पर चर्चा हुई. मंत्री अदिति तटकरे ने आश्वासन दिया कि इस महत्वपूर्ण चर्चा के अनुरूप शीघ्र ही ठाेस नीतिगत निर्णय लिए जाएंगे.